जलदाय विभाग का विद्युत कनैक्शन काटा

vidhut vibhag 02 vidhut vibhag 01अजमेर। विद्युत विभाग ने जलदाय विभाग का विद्युत कनेक्शन बिल जमा नहीं कराने पर काट दिया। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने धक्कामुक्की और बदसलूकी की। एवीवीएनएल के जेइएन मनीष दत्ता ने बताया कि जलदाय विभाग का विद्युत बिल बकाया चल रहा था जब कर्मचारियों को बिजली काटने भेजा गया तो जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने गाली गलौच शुरू कर दी। कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी तो एवीवीएनएल से शटडाउन लेकर दोपहर साढे 12 बजे विभाग की लाइट काट दी गई।
वहीं जलदाय विभाग के एक्सईएन अनिल जैन ने बताया कि दोनों विभागों के कार्मिकों के बीच समन्वय नहीं होने से इस तरह की स्थिति पैदा हुई जबकि विभाग का बिल ऑनलाइन जमा किया जा चुका है। लगभग 4 से 5 घंटे तक जल भवन की विद्युत आपुर्ति विच्छेद होने से रिजनल और सर्किल ऑफिस में कार्य ठप्प रहा।

error: Content is protected !!