अजमेर। पार्श्वनाथ कालोनी ( जीवन विहार कॉलोनी, वैशाली नगर के पास) में सत्यम् डाइग्नोस्टिक सेंटर के आगे सड़क पर सीवरेज लाईन का एक मेन होल बिना ढक्कन के खुला पड़ा है और कोई भी अनहोनी की सम्भावना प्रतीत होती है. आज अभी कुछ समय पहले ही एक आदमी अन्धेरे के कारण मेन होल में गिरते-गिरते बचा है, जिसे मैंने बचाने का प्रयास किया. मुझे यह पता नहीं कि इस मेन होल पर कौन सा विभाग ढक्कन लगाने की कार्रवाई करेगा, फिर भी जो भी संबंधित विभाग है, उसके अधिकारियों से अजमेरनामा के माध्यम से निवेदन है कि इस ओर विशेष ध्यान देकर शीघ्र कार्रवाई करने की कृपा करें, ताकि किसी हनहोनी से बचा जां सके