वार्षिकोत्सव और पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

HOREJAN OF LITTLE BARDS 02 HOREJAN OF LITTLE BARDS 01अजमेर। मेयो लिंक रोड स्थित होरेजन ऑफ लिटिल बर्डस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव और पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार शाम स्कूल प्रांगण में मुख्य अतिथि योगेश गर्ग और बलराम हरलानी के आथित्य में संपन्न हुआ। विद्यालय के सचिव अनिल शर्मा ने अतिथियों स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक रंगारग कार्यक्रमों की प्रस्तुती देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों ने विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का पुरूस्कार देकर उत्सावर्धन किया।

error: Content is protected !!