विधायक अनिता भदेल के कोष से निर्माण कार्य शुरू

a bhadel 7अजमेर। अजमेर वार्ड संख्या 9 में शनिवार दक्षिण क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल ने टिन शेड यू.आई.टी. कॉलोनी के ऊपर नाले की दीवार व पुलिया निर्माण के काम का शुभारंम्भ किया।
विधायक भदेल ने बताया कि विधायक कोष से 5 लाख रूपये स्वीकृत किये है जिससे यह कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वार्ड के सभी क्षेत्रवासियों की जनसमस्यायें भी सुनी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल महामंत्री रमेश मारू, रमेश एच. लालवानी, काजल जेठवानी, अचल शर्मा, रामा माली, चम्पालाल, सुरेश शेवरिया, कमला जिरोता, जूही हेमनानी, हर्षिता, ललित देवानी, मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह सहित क्षेत्र के अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।
-नरपत सिंह कछावा
आर्य मंडल अध्यक्ष
मो. 9829258530
error: Content is protected !!