भूपेन्द्र यादव को राष्ट्रीय मंत्री

bhupendra yadavअजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर जिले ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान से अजमेर के वरिष्ठ नेता एवं सांसद तथा सुराज संकल्प यात्रा के प्रान्त संयोजक भूपेन्द्र यादव को राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व दिये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये राजनाथ सिंह जी का आभार व्यक्त किया है। भाजपा के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, भाजपा प्रदेश मंत्री एवं विधायक श्रीमती अनिता भदेल, विधायक वासुदेव देवनानी, शंकरसिंह रावत, जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, देहात जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा, पूर्वमंत्री किशन सोनगरा, सांवरलाल जाट पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाशंकर दशोरा, शिवशंकर हेड़ा, भाजपा नेता भवरसिंह पलाड़ा, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, नवलराय बच्चानी, भागीरथ चौधरी, देवीशंकर भूतड़ा, शम्भूदयाल बड़गूजर, गोपाल धोबी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, जयकिशन पारवानी, संजय खण्डेलवाल, डॉ. प्रियशील हाड़ा, प्रो. बी.पी.सारस्वत, आशीष चतुर्वेदी, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन महामंत्री सोमरत्न आर्य, धर्मेन्द्र गहलोत, कैलाश कच्छावा, उपमहापौर अजीतसिंह, पूर्व सभापति सुरेन्द्रसिंह शेखावत, श्रीमती सरोज जाटव, जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना, पुखराज पहाड़िया, प्रचार मंत्री कंवलप्रकाश किशनानी, युवा मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन, जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शेखावत, सीताराम शर्मा, सम्पत साखंला, मण्डल अध्यक्ष नरपतसिंह, घीसू गढ़वाल, रमेश सोनी, आनन्दसिंह राजावत, रमेश मारू, पार्षद भागीरथ जोशी, दिनेश चौहान, हेमन्त सांखला, जे.के.शमार्, योगेश शर्मा, वासुदेव कुंदनानी, दीपेन्द्र लालवानी, दलजीतसिंह, जोगेन्द्र ठाकुर, गोपाल बंजारा, शैलेन्द्र सतरावला, विनीता जैमन, हीरालाल जीनगर, हितेश वर्मा, दीपकसिंह राठौड़ जयन्ती तिवारी, गोपालसिंह चौहान, प्रकाश मीणा, राजेन्द्रसिंह राठौड़, जितेन्द्र मित्तल, इब्राहीम फखर, शफी बक्श सहित भाजपा ने अजमेर में जन्में यहां के भूपेन्द्र यादव को राष्ट्रीय मंत्री बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहां कि राष्ट्रीय कार्यसमिति में अजमेर को भी सशक्त प्रतिनिधित्व मिलने से अजमेर का गौरव बढ़ा है तथा भूपेन्द्र यादव के सहज व सरल स्वभाव, कुशल संगठनकर्त्ता तथा सबको साथ लेकर चलने की प्रवृति के चलते अजमेर जो अब तक कॉंग्रेस सरकार द्वारा लगातार बरती जा रही उपेक्षापूर्ण नीति के चलते काफी पिछड़ गया है के विकास को गति मिलेगी तथा यादव के रूप में राष्ट्रीय कार्यसमिति में अजमेर को सम्मान व प्रतिनिधित्व मिलने से अजमेर के सभी वर्गो में उत्साह का संचार हुआ है।

जीवन परिचय भूपेन्द्र यादव
दिनांक 30 जून 1969 को अजमेर में जन्में कदमसिंह यादव के पुत्र भूपेन्द्र यादव ने अपनी स्कूली शिक्षा स्थानीय सेन्टपॉल स्कूल में प्राप्त की तथा कॉलेज शिक्षा, स्नातक व एल.एल.बी. राजकीय महाविद्यालय, अजमेर तथा महर्षि दयानन्द वि.वि. से पूर्ण की। छात्र जीवन से ही उनका वैचारिक जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुआ तथा विद्यार्थी परिषद अजमेर में भी अनेक दायित्वों का निर्वहन करते हुये वह राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष भी रहे। यादव श्रेष्ठ वक्ता है अपने छात्र जीवन में ही उन्होने अनेकों वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेकर सर्वाधिक बार विजय प्राप्त की। वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे यादव वर्ष 2000 से 2009 तक अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रहे तथा वर्ष 2010 से 2012 तक नितिन गडकरी की टीम में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रहे तथा वर्तमान में राज्यसभा सांसद है साथ ही यादव भाजपा के कानूनी तथा वैचारिक विषयों के साथ ही कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण के कार्य भी देखते रहे है तथा उन्होने राष्ट्रीय स्तर पर टी.वी. डिबेट में विभिन्न चैनलों पर पार्टी तथा राष्ट्रवादी विचारों को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है। पर्यावरण एवं कानून विषयों पर अनेक पुस्तकों एवं न्यायिक पत्रिकाओं में उनके लेख प्रकाशित होते रहे है। यादव ने देश एवं विदेश में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कानूनी कॉफ्रेंस में भाग लेकर प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित की है तथा वह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कानून संगठनों से जुडे हुये है ।

error: Content is protected !!