धोखाधडी कर दूसरे के हवाले की गयी महिला बरामद,आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

chatarpur-logoछतरपुर। जिला पुलिस अधीक्षक छतरपुर के थाना बमीठा के ग्राम काबर मे दिनांक 02.02.2013 को कोमल घोषी पिता कल्याण घोषी उम्र 45 वर्ष निवासी काबर थाना बमीठा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि इसकी बहिन कस्तूरा बाई घोषी उम्र 40 वर्ष निवासी काबर जो इसके घर पर रहती थी, इसके हाथ की उगली मे फोडा था जब कोमल का पुरोहित बाला प्रसाद शुक्ला निवासी पथरगुवा ने महिला कस्तूरा बाई को दबाई कराने के बहाने घर बुलाया था । वहा पर उसकी बहिन कस्तूरा बाई एवं अपनी लडकी भारती को साथ लेकर ग्राम पथरगुवा पहुची। जहा रात्रि मे बाला प्रसाद अपने खेत पर कस्तूरा बाई को ले जाकर बलात्कार किया। आरोपी बाला प्रसाद शर्मा कस्तूरा बाई को दूसरे दिन छतरपुर ले गया तथा 40 हजार रूपये के साथ कस्तूरा बाई को आरोपी विमलेष सिंह यादव पिता सुकर्ती यादव उम्र 29 वर्ष निवासी पिपरा के हवाले कर दिया। विमलेष ने कस्तूरा बाई के साथ अनैतिक संभोग करता रहा इसके अलावा उसका भाई पप्पू यादव और वीरेन्द्र यादव भी अनैतिक संभोग करते रहे और महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर उसे अपने चंगुल मे रखे रहे। महिला ने बताया कि करीब एक माह पूर्व आरोपी बाला प्रसाद का लडका देवेन्द्र शुक्ला ने भी उसके साथ संभोग किया। ये सभी आरोपी उसे अपनी निगरानी मे रखते थे। जिससे वह निकल नही पा रही थी। दिनांक 31.03.2013 को कस्तूरा बाई अपने भाई गौरिशंकर के साथ थाना आकर रिपोर्ट किया तो पुलिस ने थाने मे अपराध की कायमी कर विवेचना मे लिया गया। जिसमे आरोपी बाला प्रसाद निवासी पथरगुवा, विमलेष सिंह यादव निवासी पिपरा, पप्पू यादव निवासी पिपरा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपियो को पकडने का प्रयास जारी है।

नौगाव पुलिस ने किया भाजपा नेता पुष्पेन्द गंगेले को गिरफ्तार

छतरपुर। जिला पुलिस अधीक्षक सियास ए. के व्दारा चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान के तहत नौगॉव थाना प्रभारी हिमॉशु चौवे ने होली के त्यौहार पर अनेक गुण्डों को विभिन्न धाराओं में दवोचा । भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता पुष्पेन्द्र नाथ पाठक व्दारा नौगॉव मण्डल भाजपा व्दारा रंग पंचमी पर होली महोत्वव होली मिलन का आयोजन किया जिसमें आस पास के सैकड़ो नेताओं ने भाग लिया। भाजपा नेता के नजदीकी नेगूवा लुगासी के निवासी पुष्पेन्द्र गगेले अपने साथिओं के साथ अनेकों अपराध को अंजाम दे चुका, जो कल नशा करने के बाद थाना नौगाव मे बस स्टेंड पर दिनांक 31.03.2013 को शाम के समय फरियादी नवीन कुमार अहिरवार निवासी नौगाव बस स्टेंड पर दिनेष गुप्ता की एस टी डी पर काम करता था। शाम के समय करीब 08.00 बजे रात को एक बोलेरो गाडी से आरोपी पुष्पेन्द्र गंगेले निवासी नेंगुवा, प्रहलाद यादव निवासी लुगासी, भारत यादव निवासी लुगासी, श्यामलाल पटेल निवासी लुगासी शराब पीकर आये और फरियादी नवीन कुमार से बोले कि बाजू की दुकान से नमकीन व शराब ले आयो तब नवीन कुमार ने मना किया बाद मे इसने बोला कि पैसे दो और इसके न लाने पर आरोपियो ने गाली गलौच की। आरोपी पुष्पेन्द्र गंगेले ने भारत यादव से कहा कि गोली मार दो तब भारत ने उसके ऊपर बंदूक तान दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाने मे अप0क्र0 105/13 धारा 294,327,506 बी, 34 आईपीसी व 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया। आरोपियो से एक बुलेरो गाडी, एक 315 बोर रायफल व 06 जिन्दा कारतूस जप्त कर न्यायालय पेष किया गया। जहां जेल भेज दिया गया । नगर निरीक्षक श्री हिमॉशु चौवे व्दारा जो कार्यावाही की गई उससे नगर के व्यपारियो में भारी हर्ष है । पुलिस ने बिना किसी भेज भाव से कार्यावाही करते हुये गुण्डों को गिरफतार कर नगर में शॉति अमन चैन का संदेश तो दिया है साथ ही यह सावित कर दिया है कि नौगॉव पुलिस भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चलने बाली नही है ।

error: Content is protected !!