पुष्कर यात्री कर नाका पर पसरा सन्नाटा

pushkar nagar palika 02 pushkar nagar palika 01अजमेर। सोमवार को पुष्कर नगर पालिका के यात्री कर नाकों पर एक अजीब सा सन्नाटा पसरा रहा। सभी वाहन बैखौफ बिना शुल्क दिये जा रहे थे, किसी को भी मामला समझ नहीं आ रहा था। बाद में पता चला कि वित्तिय वर्ष 2012-13 के समाप्त होते ही निवर्तमान ठेकेदार राजबहादुर ंिसह ने घाटे का हवाला देते हुए एक अप्रेल से यात्री कर वसुलने में अपने हाथ खडे कर दिये। ठेकेदार ने सभी नाकों से अपने कर्मचारी हटा लिये। दुसरी तरफ पालिका ने रात को ही नोटिस चस्पा कर अगला ठेका होने तक वर्तमान ठेकेदार को ही कार्य जारी रखने के आदेश दे दिये।
अधिशाषी अधिकारी नारायणलाल मीणा ने बताया कि ठेके की शर्त के अनुसार जब तक नया ठेका नहीं हो जाता तब तक वर्तमान ठेकेदार काम करने के लिये बाध्य है। यदि उसने नाकों पर काम बंद किया है तो उसकी अमानत राशि जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
दुसरी तरफ ठेकेदार का कहना है कि राजस्थान सरकार के ऐसे कोई आदेश नहीं है जिसमें घाटे के बावजुद ठेका जारी रखना पडे। उसने कहा कि यदि पालिका ने ज्यादती की तो वह न्यायालय की शरण लेगा। गौरतलब है कि पुष्कर यात्री कर नाका अब तक के सभी ठेकेदारांे के लिये घाटे दुकान रहा है। यही कारण है कि नया ठेकेदार नहीं मिल पा रहा है।

 

error: Content is protected !!