चतुर्वेदी ने किया सुराज संकल्प यात्रा कार्यक्रम का खुलासा

arun chaturvedi 2.4.13अजमेर। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ प्रदेष उपाध्यक्ष श्री अरूण चतुर्वेदी ने स्थानीय स्वामी कॉम्पलेक्स में सम्भागीय पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रासासिंह रावत, भाजपा प्रदेष मंत्री तथा विधायक अनिता भदेल, विधायक वासुदेव देवानानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाष किषनानी, मिडिया प्रकोष्ठ शहर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र मित्तल, देहात जिलाध्यक्ष यतिन पितावत, मण्डल अध्यक्ष आनन्दसिंह राजावत, नरपत सिंह, घीसू गढ़वाल, रमेष सोनी आदि उपस्थित थे।
 भारतीय जनता पार्टी की प्रदेषाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा दिनांक 04, अप्रैल, 2013 से प्रारम्भ की जा रही हैं। यह यात्रा 33 प्रषासनिक जिलों और 200 विधानसभा क्षेत्र तक पहुँचेगी। यात्रा 13,500 किमी. लम्बी हैं। 1000 से अधिक से स्थानों पर स्वागत और 212 स्थानों पर जन सभायें होगी।
सुराज संकल्प यात्रा के सम्बन्ध मंे 23 मार्च को सम्पन्न हुई प्रदेष कार्यकारिणी समिति की बैठक में विस्तार से विचार-विमर्ष किया गया। राजस्थान व केन्द्र सरकार की विफलताऐं जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, कृषकों की दूर्दषा, महिलाओं के साथ अत्याचार, कानून व्यवस्था की बिगडी स्थिति, नक्सलवाद, आतंकवाद आदि विषयों पर चर्चा हुई। वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार, कमीषन और भ्रष्टाचार की सरकार बनकर रह गई। आमजन अपने आपको इन सरकारों से ठगा हुआ महसूस कर रहा हैं। उसका जीवन यापन करना मुष्किल हो गया। प्रदेष बीमारू श्रेणी की स्थिति में पहुँच गया। वर्तमान राजस्थान सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार बनकर रह गई। जमीनी स्तर पर कोई कार्य इस सरकार का दिखायी नहीं पड रहा। सडकें टूटी हुई हैं, अस्पताल हैं तो डॉक्टर नहीं हैं, डॉक्टर हैं तो दवा नहीं हैं, निःषुल्क दवा का ढिन्ढौरा पिटने वाली यह सरकार स्वयं की ब्लैक लिस्टेड की गई कम्पनियों की दवायंे वितरित कर रही हैं। प्रदेष कार्यसमिति में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की और इस सुराज संकल्प यात्रा को सर्व आन्दोलन की सर्वसम्मति से अनुमति प्रदान की गई।
यह यात्रा सात सम्भागों में अलग-अलग तिथि को प्रारम्भ होगी। उदयपुर सम्भाग में इस यात्रा का श्रीगणेष 04 अप्रैल, 2013 को चारभुजाजी मन्दिर से शुरू होगा। यात्रा की पहली बडी सभा भी चारभुजाजी में होगी। यात्रा का शुभारम्भ करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी चारभुजा जी आयेंगंे। सभा प्रातः 11.00 बजे प्रारम्भ होगी और दोपहर 2.00 बजे पूर्ण होगी। इस पहली सभा में प्रदेष इकाई से लेकर मण्डल इकाई तक की कार्यसमिति के सदस्य इसी क्रम में मोर्चाें, प्रकोष्ठों की इकाई के मण्डल सदस्यों व प्रदेष के 65,000 सक्रिय सदस्य, विधायक, सांसद, नगर निगम, परिषद, नगर पालिका व जिला परिषद, पंचायत समिति के सभी निर्वाचित सदस्य, कृषि उपज मण्डी के सदस्य आदि भाग लेंगें।
इस सभा में सभी धर्मों के धर्मगुरू, समाज संगठनों के प्रमुख, विभिन्न संस्थाओं, विभिन्न वर्गो  के प्रमुख, समस्त सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख, गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगें। और इस सभा के बाद यह यात्रा उदयपुर सम्भाग के लिये प्रारम्भ होगी जो दिनांक 16 अप्रैल, 2013 को उदयपुर शहर में समाप्त होगी। वहां पर भी एक बडी सभा होगी।
इस यात्रा का दूसरा चरण दिनांक 22 अप्रैल, 2013 को कोटा सम्भाग के केषवराय जी के मन्दिर केषवरायपाटन से प्रारम्भ होगा और 29 अप्रैल, 2013 को समाप्त होगा। और तीसरा चरण भरतपुर सम्भाग में दिनांक 05 मई, 2013 श्री गणपति मन्दिर, रणथम्भौर, सवाई माधोपुर से प्रारम्भ होगा और 12 मई, 2013 को सम्पन्न होगी। चौथे चरण की यात्रा अजमेर सम्भाग में श्री डिग्गी कल्याणजी के मन्दिर से दिनांक 18 मई, 2013 को प्रारम्भ होगी और दिनांक 29 मई, 2013 को सम्पन्न होगी। पांचवा चरण बीकानेर सम्भाग में श्री मुकाम नौखा, बीकानेर से दिनांक 04 जून, 2013 को प्रारम्भ होगी और दिनांक 13 जून, 2013 सम्पन्न होगी। छठवें चरण की यात्रा जोधपुर सम्भाग के लोक देवता रामदेवरा से दिनांक 29 जून, 2013 को प्रारम्भ होकर दिनांक 03 जुलाई, 2013 को सम्पन्न होगी। सातवें व अन्तिम चरण की यात्रा जयपुर सम्भाग मंे खाटू श्याम जी के मन्दिर से दिनांक 09 जुलाई, 2013 को प्रारम्भ होकर जयपुर शहर दिनांक 21 जुलाई, 2013 को एक बडी सभा के साथ जयपुर शहर में पूर्ण होगी।
इस यात्रा के संयाजक राष्ट्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव हैं। इस आयोजन समिति के सदस्यों मंे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, मुख्य सचेतक राजेन्द्र राठौड, राजेन्द्र सिंह राठौड, भाजपा के प्रदेष महामंत्री कालीचरण सर्राफ, श्री सतीष पुनियां एवं रामचन्द्र बोहरा है एवं इस यात्रा के सह-सहयोगी श्री कृष्ण पाटीदार व पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा हैं।
यात्रा जहाँ से प्रारम्भ होगी वहाँ पूर्व में प्रदेष के पदाधिकारी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा एवं सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
यात्रा के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम जयपुर में रहेगा, जिसके प्रमुख प्रदेष सचिव सुनील कोठारी रहेंगें। यात्रा के प्रतिदिन के कार्यक्रमों का सम्पूर्ण विवरण सोषल मीडिया, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से दिया जायेगा। और प्रदेष कार्यालय से भी प्रदेष प्रवक्ता प्रतिदिन 3.00 बजे यात्रा के दिन सम्पन्न हुए कार्यक्रमों का विवरण मीडिया को देंगें।
अजमेर के कार्यक्रम पर हुई चर्चा
पत्रकार वार्ता के पष्चात अरूण चतुर्वेदी ने शहर भाजपा की एक आवष्यक बैठक लेकर आगामी 4 अप्रेल को चारभुजा से प्रारंभ होने वाली सुराज संकल्प यात्रा में अजमेर से भाग लिये जाने के संदर्भ में मण्डल वार समिक्षा की भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव अजमेर शहर से विभिन्न स्थानों से 16 बसें एवं युवा मोर्चा तथा पार्टी के अग्रिम संगठनों के 150 चार पहिया वाहन 4 अप्रेल को प्रातः 6 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी। अजमेर से जाने वाली बसें तथा निर्धारित स्थान निम्नानुसार है। डीएवी उच्च माध्यामिक विधालय स्कूल केसर गंज, डीएवी उच्च माध्यामिक विधालय स्कूल केसर गंज, राजेन्द्र उच्च माध्यामिक विधालय के बाहर, अजय नगर में बालाजी मन्दिर के सामने, नारीशाला चौराहा पम्प हाऊस के सामने, तोपदड़ा स्कूल के पीछे, सेंटपोल स्कूल अलवर गेट चौराहा, डीएवी शताब्दी स्कूल आदर्श नगर, शिव मन्दिर भजन गंज, रेल्वे फाटक गुलाब बाड़ी नाका, काली माता मन्दिर के पास फाई सागर रोड़, लौंगिया आयुर्वेदिक अस्पताल कम्पाउण्ड, गोल प्याऊ नया बाजार अजमेर, वैशाली नगर बीकानेर मिष्ठान भण्डार, रेम्बल रोड़ शिव मन्दिर, पुलिस लाईन चौराहा, गोपाल जी की होटल, माकड़वाली । भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने सभी वाहन प्रभारियों ने तथा चार पहिया वाहन धारियों से अपील की है कि की वह ब्यावर रोड़ स्थित अजमेर डेयरी के पास स्थापित नियंत्रण कक्ष पर अनिवार्य रूप से अपने वाहनों का पंजियन कराकर ही आगे प्रस्थान करें।
-अरविन्द यादव, 

प्रवक्ता
9414252930
error: Content is protected !!