जीनगर समाज ने निकाली जैलों की सवारी

JINGAR SAMAJ 02 JINGAR SAMAJ 01अजमेर ।जीनगर समाज की जैलों की सवारी बुधवार शाम मुख्य डाकघर से गाजे बाजे और रोशनीयों के साथ निकाली गई। सवारी में कई सजीव झांकियां जिनमें बजरंग बली को शक्ति का स्मरण कराते जामवन्त और वानर सैना, महाकाली, श्रीकृष्ण को शीश का दान देते हुए, बर्बरीक और छत्रपति शिवाजी की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। जैलों की सवारी का शुभारंभ संत घनश्यामदास ने किया। इसके बाद गाजे बाजों के साथ शुरू हुई सवारी गांधी भवन, मदार गेट, जाटियावास, नला बाजार, घसेटी, हिन्दु मोची मोहल्ला होते हुए पन्नी ग्राम चौक पहुंची। सवारी का रास्ते में अनेक जगहों पर स्वागत किया गया। कहीं पुष्पवर्षा की गई तो कहीं अल्पाहार का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा, भाजपा नेता कंवर सिंह पलाडा, मैयर कमल बाकोलिया, यूआईटी चैयरमेन नरेन शाहनी, विधायक अनिता भदेल, उपमहापौर अजीत सिंह राठौड, पुर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पुर्वमंत्री श्रीकिशन सोनगरा, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाडा, पार्षद रश्मि व्यास, संपत सांखला सहीत कई गणमान्य लोग और श्रद्वालु मौजुद थे।

 

error: Content is protected !!