मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष संबंधी कार्यशाला का आयोजन

beawar logo 2013-3-8 ब्यावर। मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचायत समिति सभागार जवाजा में सोमवार 8 अप्रैल को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जवाजा बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार के अनुसार मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना के प्रचार-प्रसार हेतु चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं अधिकारियों के लिए जवाजा ब्लॉक स्तरीय इस कार्यशाला रखी गई है। इस कार्यशाला के माध्यम से उपस्थित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री बीपीएल जीवनरक्षा कोष योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बीसीएमओ ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा के प्रधान, उप प्रधान, एसडीओ, सीडीपीओ, क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, ग्राम सेवक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों को कार्यशाला में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही जागरूक नागरिकों सेे भी कार्यशाला में भाग लेने का अनुरोध है ताकि मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना के तहत अधिकाधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभान्वित करा उन्हें राहत पहुंचाई जा सकें।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजन
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 8 अप्रैल को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनजारी, 9 को किशनपुरा, 10 को नरबदखेड़ा, 11 को सरमालिया तथा 12 अप्रैल को सुरड़िया में शिविर आयोजित होंगे। प्रभारी अधिकारी एसडीओ ब्यावर इन्द्रजीतसिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागीय अधिकारी अपनी टीम सहित मौके पर उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं एवं प्रकरणों का निवारण करेंगे। एसडीओ ने संबंधित ग्राम पंचायत हलके लोगों को निर्धारित तिथि को शिविर स्थल पर उपस्थित होकर राज्यसरकार की ओर से प्रदान की जा रही योजनाओं एवं सुविधाओं का पूरा फायदा उठाएं।

शिविर हेतु बीसीएमओ ने लगाई चिकित्सा स्टाफ की ड्यूटी
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीसीएमओ जवाजा ने सीएमएचओ अजमेर के निर्देशों का अनुसरण करते हुए ग्रामपंचायत मुख्यालय पर 8 अप्रैल से 12 अप्रैल तक लगने वाले शिविरों हेतु मौके पर कार्यरत रहने वाली मेडिकल टीम की ड्यूटी नियत कर दी है। टीम में चिकित्सा अधिकारी, आयुष चिकित्सक, जीएनएम, प्रसाविका, एलएचवी, लेब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय व वाहन चालक सम्मिलित रहेंगे। बीसीएमओ डॉ0सी0एल0 परिहार ने एक आदेश में बताया कि ग्राम बनजारी शिविर में डॉ0सूरजसिंह व डॉ0 सुनील के निर्देशन में मेडकल कार्मिकों की टीम तथा डॉ0 कमलेश व डॉ0 जगदीश के निर्देशन में ग्राम किशनपुरा, नरबदखेडा, राजियावास व सुरड़िया में लगने वाले शिविर मौके पर संबंधित मेडिकल कार्मिकों की टीम ड्यूटी देंगी। अभियान दौरान उक्त किसी कार्मिक को किसीप्रकार का अवकाश देय नहीं होगा।

वैल्डिंग फैब्रिकेशन एवं हाउसहोल्ड वायरिंग कोर्स समारोहपूर्वक सम्पन्न
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ब्यावर में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (डीएफसीसी) द्वारा आयोजित वैल्डिंग फैब्रिकेशन तथा हाउस होल्ड वायरिंग एण्ड होम एम्प्लाईसेज कोर्स का समापन समारोह डी0एफ0सी0सी0 के मुख्य परियोजना प्रबन्धक आर0के0 जैन, उप मुख्य परियोजना प्रबन्धक पी0एल0 मीणा, प्रोजेक्ट मैनेजर वी0के0शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर (इलेक्ट्रीकल) एस0डी0तिवारी तथा संस्थान अधीक्षक एस0एस0 चौधरी एवं टी0आर0चौधरी कोर्स-कोर्डिनेटर की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
समापन समारोह में उपर्युक्त दोनों कोर्स के सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूल किट वितरित किये गए। इस दौरान डीएफसीसी के मुख्य परियोजना प्रबन्धक जैन एवं संस्थान अधीक्षक चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स से संबंधित रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण तथ्यों एवं बिन्दुओं का खुलासा किया, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को निकट भविष्य में शीघ्र ही रोजगार मिलने में सहायता मिलेगी।
संस्थान अधीक्षक एसएस चौधरी ने बताया कि इस मौके पर डीएफसीसी के मुख्य परियोजना प्रबन्धक आर0के0जैन ने इस संस्थान में कोर्स संचालन की उत्तम व्यवस्था हेतु कोर्डिनेटर तुलसा राम चौधरी सहित संस्थान की सम्पूर्ण टीम को पुरूस्कृत किया तथा अपने कर कमलों द्वारा डीएफसीसी की ओर से आईटीआई ब्यावर को 10 हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप भेंट की, जो औद्योगिक प्रशिक्षण संबंधी प्रतिभाओं को तरासने में जुटे इस संस्थान के लिए गौरव का विषय है।

आठवीं पास अभ्यर्थी एनसीवीटी कोर्स हेतु करसकते हैं आवेदन
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ब्यावर में लघु अवधि प्रशिक्षण हेतु एनसीवीटी से संबंधित इलेक्ट्रिकल, वेल्डिंग फ्रेब्रिकेशन तथा डीजल एण्ड पैट्रोल इंजिन रिपेरिंग के कोर्स संचालित किये जा रहे हैं, जिसके लिए पुनः रिटर्न योग्य निर्धारित शुल्क देना होगा। इस संदर्भ में प्रशिक्षण कोर्स करने के इच्छुक पांचवी तथा आठवीं पास अभ्यर्थीगण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ब्यावर में कार्यदिवस मंे सम्पर्क कर अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
कोर्स कोर्डिनेटर टी0आर0चौधरी ने बताया कि उक्त समस्त कोर्स राज्य सरकार की ओर से रोजगार व स्वरोजगार हेतु मान्यता-प्राप्त हैं। यह कोर्स करने के बाद सफल प्रशिक्षणार्थी को रोजगार से जुड़ने में काफी मदद मिलेगी।

 

 

error: Content is protected !!