जस्ट हास्यम् सीजन तृतीय जवाहर रंगमंच पर

ras bihari gaud 2225003-shailesh-lodha-at-sab-tv-show-launch-wah-waah-kya-baat-hai.jpgDeepika Mahiअजमेर। आनन्दम् के तत्वावधान में हास्य-व्यंग कविताओं का बहूप्रतिक्षित कार्यक्रम ‘‘जस्ट हास्यम् सीजन 3‘‘ स्थानीय जवाहर रंगमंच पर आयोजित होगा। आनन्दम् के संयोजक श्री नवीन सोगानी ने बताया कि सब टी.वी. पर आने वाला सर्वाधिक लोकप्रिय सीरीयल ‘तारक मेहता को उल्टा चश्मा‘ के तारक मेहता, उसी चैनल पर सप्ताहंत् में कविता आधारित कार्यक्रम ‘वाह!वाह! क्या बात है‘ के संचालक श्री शैलेश लोढ़ा, हास्य कवि रास बिहारी गौड़ एवं हास्यम् में होली के रंगों को गीतों की ताजगी उदयपुर की ख्यातनाम कवियत्री ‘दीपीका माही‘ देगी। संस्था सदस्य डॉ. सुभाष माहेश्वरी ने बताया कि आनन्दम् की यह पंचम् प्रस्तुति है जिसमें हास्य आधारित कार्यक्रम ‘जस्ट हास्यम्‘ का यह तीसरा संस्करण अपने पूर्ववर्ती कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक उच्चतर कड़ी है।
-नवीन सोगानी
संयोजक
मो. 9829073528
error: Content is protected !!