डॉ क्रिस्टयन फ्रैडरिक सैम्युअल हैनीमैन की 258वीं जयंति

suchna kendra henimeni jayanti samaroh 02 अजमेर। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया अजमेर ईस्ट की इकाई के तत्वावधान में होम्योपैथी के जनक डॉ क्रिस्टयन फ्रैडरिक सैम्युअल हैनीमैन की 258वीं जयंति बुधवार को सूचना केंद्र में मनाई गयी। समारोह में जेएलएन अस्पताल के अधिक्षक डॉ अशोक चौधरी ने मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत की जबकि डॉ बजरंग सिंह राठौड ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर suchna kendra henimeni jayanti samaroh 01होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जूडे 10 विद्यार्थीयो और सेवानिवृत डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ आशा मित्तल ने बताया कि इसके द्वारा जटिलतम रोगो का बिना सर्जरी के इलाज संभाव है। जिसके दूरगामी परिणाम मिलते है।

error: Content is protected !!