चेटीचण्ड पखवाडे में सांस्कृतिक संध्या व बहीराणा साहिब

jhulelalअजमेर। चेटीचण्ड पखवाडे के उपलक्ष में 21 अप्रेल 2013 को आदर्श सिंधी पंचायत, आदर्श नगर ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बहिराणा साहिब का आयोजन रखा गया है।
उपाध्यक्ष जगदीश अबिचंदानी ने बताया कि यह कार्यक्रम सांय 05ः30 बजे प्रेम प्रकाश दरबार में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिसमें कोटा से आये कलाकार अलग-अलग रूपों में अपनी प्रस्तुतियाँ देगें एवं जयपुर से आये कलाकार अपनी आवाज में भक्तिमय भजन और गीतों की प्रस्तुति देगें। महिलाओं द्वारा डांडियाँरास का आयोजन किया जायेगा।
अबिचंदानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता यू.आई.टी. अध्यक्ष श्री नरेन शाहनी भगत करेगें एवं विशिष्ट एवं मुख्य अतिथि विधायक श्री वासूदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, रेल्वे पुलिस अधिक्षक श्री वीरभान अजवानी, उप पुलिस अधिक्षक श्री विष्णुदेव समतानी, सी.ई.ओ. स्वामी ग्रुप के चेयरमेन श्री कंवल प्रकाश किशनानी, श्री सुरेश सिंधी, श्री किशोर कुमार, श्री चन्द्र छतवानी एवं श्री लक्ष्मण हरचंदानी होगें। इस अवसर पर दादा नारायण दास एवं परेश अबिचंदानी द्वारा केक भी काटा जाएगा।
कार्यवाहक अध्यक्ष महेश इसरानी ने बताया कि इस अवसर पर वर्ष 2013-14 के पंचांग का विमोचन दादा नारायण दास एवं नरेन शाहनी भगत द्वारा किया जायेगा।
अध्यक्ष गुरूबक्ष मीरानी ने बताया कि आदर्श सिंधी पंचायत, आदर्श नगर का गठन श्री भागवत महापुराण ग्रंथ की रथ यात्रा के स्वागत के साथ स्वामी माधवदास जी के आर्शीवाद एवं दादा नारायण दास ट्रस्टी के सहयोग से दिनांक 27 मार्च 2011 को हुआ।
महासचिव लाल नाथानी ने बताया कि पंचायत के गठन के साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, चेटीचंड पर झांकी, ब्लड डोनेशन कैम्प, दीपावली मिलन समारोह, चालिया उत्सव एवं बुजुर्गो का सम्मान पंचायत द्वारा इस अवधी में किये गए। पंचायत के समस्त सदस्यों की टेलीफोन डायरेक्ट्री मय अन्य समस्त महत्वपूर्ण विवरणों सहित का विमोचन यू.आई.टी., अध्यक्ष, श्री नरेन शहानी भगत द्वारा किया गया।
-लाल नाथानी, महासचिव
मो. 9829135888
error: Content is protected !!