फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर ने ही दिया चोरी को अंजाम

DARGAH THANA LAAKHAN KOTDI ME CHORI 01 DARGAH THANA LAAKHAN KOTDI ME CHORI 02अजमेर। दरगाह थाना अन्तर्गत लाखन कोटडी ईलाके में तांबे के तार बनाने वाली एक फैक्ट्री मंे एक चोर ने फैक्ट्री के लॉकर से सोने चांदी के जेवरात सहीत नगदी चुरा ली। दरगाह थाना पुलिस ने फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज देखकर चोरी करने वाले युवक को माल सहीत धर दबोचा। शनिवार रात फैक्ट्री मालिक अनिल जैन ने दरगाह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि फैक्ट्री में रखे लॉकर में से विक्टोरिया कालीन जमाने के चांदी के कुछ सिक्के, सोने की चैन सहीत 5 हजार रूपये नगदी चोरी हो गई है। दरगाह थाना प्रभारी हनुवन्त सिंह भाटी ने मय जाप्ता फैक्ट्री का मौका मुआयना किया तो फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज भी हाथ लगी जिसमें चोरी करने वाला युवक नजर आया। जब अनिल जैन से सीसीटीवी फूटेज में दिख रहे युवक की पहचान कराई गई तो जैन ने अपने ही पूर्व कर्मचारी अकरम के रूप में चोर की पहचान कर ली। जांच अधिकारी भागचन्द टांक ने बताया कि अकरम 1 साल पहले फैक्ट्री में काम करता था उसे फैक्ट्री में रखे सामान की पूरी जानकारी थी। अकरम ने रात को छत से फैक्ट्री में घुसकर नकब से लॉकर को तोड़ा और लॉकर से नगदी सहीत जेवरात चुरा लिये। पुलिस ने आरोपी अकरम को पेश कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया है।

error: Content is protected !!