-अशोक लोढा- नसीराबाद ध् यू. आई. डी. योजना के अन्तर्गत आधार कार्ड बनाने के लिए एक बडी कम्पनी को सरकार द्वारा आधार कार्ड बनाने का काम दिया गया जिसके तहत जिला प्रषासन द्वारा सभी उपखण्ड स्तर पर ठेकेदार की अलग- अलग टीमें सभी उपकरण सहित आधार कार्ड बनाने हेतु भेजी गई जिसमें कहॉं कहॉं पर आधार कार्ड बनने व उपखण्ड के गावों, तहसीलो के वार्डा में जगह का चयन सुनिष्चित करने का कार्य उपखण्ड अधिकारी का था किन्तु कई स्थानो पर उपकरण व ठेकेदार के कर्मचारी बहुत देरी से पहुचे जिसके कारण रात्री में भी एवं अफरा तफरी के माहौल में आधार कार्ड बनाए गए जिसके कारण आधार कार्ड बनाने में कई अनियमितताए रही जिसकी सूचना उपखण्ड अधिकारी को भी दी गई किन्तु उपखण्ड अधिकारी ने यह कहते हुए पल्ला झाड लिया कि उक्त कार्य ठेका पद्वति पर है।
ठेकेदार के कर्मचारीयो पर कोई प्रषासनिक अंकुष न होने पर उन्होने नसीराबाद में आधार कार्ड बनाने में जमकर मनमानी की व अपनी सुविधा अनुसार उन्होने आधार कार्ड बनाने की प्रकिया को निपटाने की जद्दोजहत में कई खामिया रख दी आम जन द्वारा आधार कार्ड में दी गई जानकारी पता व जन्म तिथी को कम्पयूटर में इन्दªाज करते समय कई खामिया रख दी जिससे आम जन में आधार कार्ड बनाने वाली कम्पनी व इसके कारीन्दो के प्रति रोष व्याप्त है ।
इस संवाददाता को कई नागरिको ने बताया कि हमने लम्बी लाईन में लगकर आधार कार्ड का फॉर्म भरा जिसमे समस्त जानकारी आधार कार्ड बनवाते समय फॉर्म में दी किन्तु ठेकेदार के कारीन्दो द्वारा हमारी जानकारी कम्पयूटर में सही ढंग से दर्ज नही की गई नसीराबाद में बने कई आधार कार्डो में पता नही देकर केवल वार्ड नम्बर दर्ज है और वार्ड नम्बर भी गलत दर्ज किया गया है व जन्म तिथी मेें केवल साल लिखा हुआ है सरकार विभिन्न योजनाओ में आधार कार्ड को लागू कर रही है लेकिन अधूरी जानकारी के आधार कार्ड की वैघता पर सवालिया निषान लग जाता है।