अजमेर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने मनरेगा एवं पंचायती राज से जुड़े कार्यो के बेहतर क्रियान्वयन के लिये अजमेर भाजपा की जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा को आज दिल्ली में केन्द्रीय पंचायत राज मंत्रालय द्वारा सम्मानित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हे हार्दिक बधाई दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक श्रीमती अनिता भदेल, श्री वासुदेव देवनानी, वरि. उपाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, महामंत्री श्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा, श्री षिवषंकर हेड़ा, श्री पूर्णाषंकर दषोरा, प्रदेष कार्यसमिति सदस्य प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री सुरेन्द्रसिंह शेखावत, श्री कंवल प्रकाष किषनानी, श्री नीरज जैन, श्री देवेन्द्रसिंह शेखावत, सरोज जाटव, मण्डल अध्यक्ष श्री आनन्दसिंह राजावत, रमेष सोनी, नरपतसिंह, घीसू गढ़वाल आदि नेताओं ने श्रीमती पलाड़ा को बधाई देते हुये जारी ब्यान में कहां कि जिला परिषद अजमेर में उनके कुषल प्रबन्धन, नेतृत्व एवं कार्यप्रणाली से विकास के कई आयाम स्थापित हुये है तथा उनको राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने से अजमेर जिले का गौरव बढ़ा है। भारतीय जनसंघ के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री के.के.गोयल के निधन पर भा.ज.पा. ने गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री गोयल जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे तथा वह देष की पहली गैर कांग्रेसी जनता पार्टी की सरकार में मंत्री रहे । तीन बार सांसद व दो बार विधायक रहने के साथ ही श्री गोयल राज्य में भी मंत्री रहे । हसमुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री गोयल पार्टी में पहली पीढ़ी के वरिष्ठ नेताओं में से थे तथा उन्होने जीवन पर्यन्त पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का कार्य किया । वे अजमेर संगठन के प्रभारी भी अनेक वर्षो तक रहे ।
-अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
9414252930