अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के समस्त कर्मियों को एक जनवरी, 2013 से आठ प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त स्वीकृत की गयी है। निगमकर्मियों को अब जनवरी, 2013 से 72 प्रतिशत के स्थान पर 80 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
निगम के मुख्य लेखाधिकारी एम.के.जैन ने यह जानकारी देते हुये बताया यह महंगाई भत्ता निगमकर्मियों को उनके मूल वेतन पर मिलेगा जिसमे रनिंग पे बैंड व ग्रेड पे शामिल है। निगमकर्मियों को बढ़ा हुआ 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता अप्रेल, 2013 के वेतन में लगाया जायेगा। श्री जैन ने बताया कि जनवरी से मार्च,13 तक तीन माह की ऐरियर राशि दो समान किष्तों में मई, 13 एवं जून, 13 के वेतन के साथ देय होगी, जो जून एवं जुलाई,13 माह में मिलेगी।
कृषि कनेक्षन जारी करने के लिए श्रेणीवार वरीयता बनेगी
अजमेर विद्युत वितरण निगम क्षेत्राधीन जिलों में नए कृषि कनेक्षन जारी करने के लिए विभिन्न श्रेणियों की पृथक वरीयता सूची संधारित करने के निर्देष दिए गए है।
निगम के अधीक्षण अभियंता (योजना) आर.डी. गुप्ता ने बताया कि संधारित की जाने वाली वरीयता में प्रथम श्रेणी में सामान्य श्रेणी व वरीयता प्राप्त प्राथमिकता वाले कनेक्षन को सम्मिलित किया जाएगा जबकि दूसरी श्रेणी में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति (उपयोजना क्षेत्र) तथा अन्य तुरन्त प्राथमिकता वाले कनेक्षन दिए जाएगंे। इसी प्रकार तीसरी श्रेणी में बूंद-बूंद तथा फव्वारा पद्वति के कनेक्षन सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी के लिए आवेदन के अनुपात में तथा दूसरी एवं तीसरी श्रेणी के लिए मांग पत्र जमा होने के अनुपात में अन्तर -प्राथमिकता संधारित की जायेगी।