भगवान महावीर जयंती के अवसर पर गूंजे जयकारे

mahavir jaynti 23-4-2013सरवाड़ । महावीर जयंती के अवसर पर स्थानीय जैन समाज की और से कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए । समाज के मंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ ( नाकोडा ) ने जानकारी देते हुए बताया प्रात : ५ बजे प्रभात फेरी का मंदिर से प्रस्थान हुआ जो विभिन्न मार्गो से होती हुयी पुन:मंदिर पहुँची जहाँ वयोवृद्ध श्रावक श्री धन्नालाल पोखरणा ने धव्जारोहण किया ।
उसके बाद मंदिर से १० बजे शोभायात्रा निकाली गयी , जिसमे अश्वारोही जैन पताका लेकर अग्रसित चल रहे थे । उसके पीछे जैन समाज के श्रावक एवम श्राविकाये भजनों पर नाचते-गाते चल रहे थे । शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुयी पुन: मंदिर आकर विसर्जित हुयी । उसके बाद प्राज्ञ भवन में भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमे चेन्नई से आये हुए बाल कलाकार प्रतीक पींचा ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया एवम सभी भक्ति रस में सरोबार हो गये । प्रतीक ने महावीर भगवान के जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे टू यू पर आधारित भजन की शानदार प्रस्तुति करके श्रोताओ को झुमने पर मजबूर के दिया । इस अवसर पर श्री सुरेश पींचा ने भजनों की प्रस्तुति दी । वहीं अजमेर से आये हुए दीपक म्यूजिकल ग्रुप ने ताल से ताल मिलाकर कार्यक्रम में समां बांध दिया । प्रतीक पींचा ने मम्मी-मम्मी मै तो वीर का मेला देखने जाऊंगा,भगवन क्या चढ़ाऊ तुझे आदि भजनों की प्रस्तुति दी ।

 

उज्ज्वल जैन 

error: Content is protected !!