अजमेर। पंचायतीराज कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से लागू करने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी द्वारा बुधवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में अजमेर की जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा का सम्मान किया गया। शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें विकास कार्यों के लिए 40 लाख की राशि दी गई। इस सम्मान के लिए प्रदेश में केवल अजमेर जिला परिषद का ही चयन हुआ है।
जिला प्रमुख को विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे सम्मानित किया गया। इनके अलावा जिले की बड़ली सरपंच नीमा कंवर राठौड़ को भी उनके पंचायत क्षेत्र में पंचायतीराज की योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने पर 15 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया।
युवा भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा और भिनाय पंचायत समिति के प्रधान कैलाश चंद मेघवंशी व नरवर ग्राम पंचायत के सरपंच रतन लाल माली ने भी समारोह में शिरकत की। पंचायतीराज विभाग द्वारा अजमेर जिला परिषद को 40 लाख व बड़ली ग्राम पंचायत को 15 लाख का चेक भिजवाया जा चुका है। मालूम हो कि जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने खुद के स्तर पर जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर पंचायती राज की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करवाया। जिला परिषद को हस्तांतरित किए गए 5 विभागों में प्रारंभिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के अलावा महानरेगा, लीड बैंक ऋण वितरण जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी आठ ब्लाकों में ले जाकर जिला प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निदान करवाया। पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए हैंडपंप मरम्मत व नवीन हैंडपंप व ट्यूबवेल के प्रस्ताव तैयार कराकर उनकी क्रियान्वित की। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला प्रमुख की इस पहल का स्वागत करते हुए उनकी जमकर तारीफ की और इसे पूरे प्रदेश में लागू करवाया।