स्टेशन रोड पर मोबाईल की दुकान बनी चोरो का निशाना

vardhmaan chor 01 vardhmaan chor 02अजमेर। मंगलवार रात क्लॉक टॉवर थाना इलाके में स्टेशन रोड़ पर एक मोबाईल की दुकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने लाखों के इलैक्ट्रोनिक आईटम सहित हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक की रिर्पोट पर क्लॉक टॉवर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को स्टेशन रोड़ पर वर्धमान मोबाईल वर्ल्ड के दुकान मालिक दिनेश जैन ने जब अपनी दुकान खोली तो सामान अस्तव्यस्त दिखा। चोरी का अंदाजा होते ही जैन ने क्लॉक टॉवर थाने को चोरी की सूचना दी। थाने से आये थाना प्रभारी रामकिशन विश्नोई ने दुकान का मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम ने फिंगर प्रिन्ट्स उठाये। दुकान मालिक दिनेश जैन ने बताया कि मंगलवार को महावीर जयन्ती के अवसर पर दुकान बंद थी, जिसका फायदा चोरों ने उठाकर दुकान से 1 लेपटॉप, 2 सोनी के कैमरे, 125 सनडिस्क के मैमोरी कार्ड, 4 सीसीटीवी कैमरे, 1 डीवीआर, सेमसंग के 2 ब्लू टूथ, 3 एमपी 3 प्लेयर सहीत गल्ले में रखे 20 हजार रूपये चोरी कर लिये। चोर छत से सीड़ियों के रास्ते से आए और दुकान में लकड़ी के बोर्ड को काटकर अन्दर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। क्लॉक टॉवर थाने ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!