देवनानी ने लौगिया क्षेत्र की तीन गलियों में सड़क निर्माण का किया शुभारम्भ

Vasudev-Devnaniअजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने वार्ड 23 में लौंगिया मौहल्ला क्षेत्र की गली नं. 3, 4 व 18 में सड़क, नाली व सीढ़ियों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।

देवनानी ने बताया कि क्षेत्र की तीनों गलियों में विकास कार्य हेतु उनके विधायक कोष 6.50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। उन्होंने बताया कि गली नं. 4 में पहाड़ी की चोटी तक सीढ़ीयों व नाली का निर्माण कराया जाएगा जहंा पर साधु समाज के लोग रहते है तथा आजादी के बाद आज तक वहंा पर कोई विकास कार्य नहीं हुए। देवनानी ने बताया कि इस क्षेत्र में पेयजल की भी भारी समस्या थी जो कि गत दिनों उनके प्रयासों से क्षेत्र में नई पाईप लाईन के माध्यम से दूर की गयी है।

क्षेत्रवासियों ने इस अवसर पर देवनानी का अभिनन्दन करते हुए विकास कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया। विकास कार्यो के शुभारम्भ के अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रमेश सोनी, मण्डल मंत्री आशा लखन, अनिल नरवाल, प्रेमचंद मेघवाल, अनीस पेंटर, जयप्रकाश सोनी, मुकेश सोनी, हनुमानप्रसाद भाटी, सुनील जोशी, मुकेश जोशी, महेश लखन, रोहित मकवाना, महेन्द्र जादम, धर्मराज गौतम आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!