अजमेर। पुलिस लाईन्स चौराहे पर प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा पाकिस्तान जेल में बन्द सरबजीत सिंह पर हुए हमले के विरोध में व उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ कर कैण्डिल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर सभी ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरबजीत सिंह के उपचार का समस्त व्यय भारत सरकार वहन करे तथा अपना एक उच्च प्रतिनिधि मण्डल यथाशीघ्र पाकिस्तान भेजे। साथ ही दोषियो पर तुरन्त कार्यवाही कर उन्हे फांसी देने की भी मांग की गई। इस अवसर पर सरबजीत सिंह के परिवार को आर्थिक मदद देने व उनकी बेटियों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की गई। कैण्डिल मार्च में डॉ. सुरेश गर्ग, गुलाम मुस्तफा पार्षद, पुलिस लाईन्स व्यापारिक संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह सैनी, उपाध्यक्ष अजीत टांक, मंत्री श्यामसुन्दर पंवार, अजमेर सर्राफा संघ के अध्यक्ष अशोक बिन्दल, साकेत गर्ग, विश्वास तंवर, मुकेश तेजी, शब्बीर मन्सूरी, देवेन्द्र सिंह शेखावत, अय्युब खान, राकेश पंवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।