आर्यिका विमलश्री की अंतिम यात्रा में हजारो लोग उमड़े

DEVLOK GAMAN DIGAMBAR JAIN 02 DEVLOK GAMAN DIGAMBAR JAIN 01अजमेर। पाशर्वनाथ कॉलोनी स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर के सामने भवन में आर्यिका विमलश्री का रविवार को देवलोक गमन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में जैन समाज के हजारों लोग शामिल हुए। गौरतलब है कि आर्यिका विमलश्री जी 22 अप्रेल से यम सल्लेखनाथ थीं। इस दौरान जैन समाज के लोग उन्हें नमोंकार मंत्र और भक्त्तामर स्त्रोत का श्रवण करा रहे थे। ठीक इसी दिन आर्यिका स्याद्वादमति ने आर्यिका दिक्षा प्रदान की थी। करीब 1 माह पहले उनकी छोटे धड़े की नसिंया में क्षुल्लिका हुई थी।

error: Content is protected !!