अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेषाध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अजमेर में आने वाली सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियो के लिये व सुराज संकल्प यात्रा व भाजपा की आम सभा मे अजमेर व पेराफेरी गावो के अधिकतम लोगो की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ व अग्रिम संगठनो को जिम्मेदारिया दी जायेगी।इस हेतु दिनांक 30 अप्रेल मंगलवार को सिविल लाईन्स स्थित सौमांगल्यम समारोह स्थल पर साय 5 बजे एक विषाल कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अजमेर की प्रभारी श्रीमती किरण माहेष्वरी,प्रदंष उपाध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत,प्रदेष महामंत्री सतीष पूनिया मौजूद रहेंगे। प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि इस सम्मेलन में बूथ,वार्ड,मण्डल व जिला स्तर के पार्टी के सभी कार्यकर्ता,वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि व मोर्चो प्रकोष्ठो के सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे।
अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
9414252930