वसुंधरा की यात्रा के सिलसिले में भाजपा का सम्मेलन

bjp logoअजमेर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेषाध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अजमेर में आने वाली सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियो के लिये व सुराज संकल्प यात्रा व भाजपा की आम सभा मे अजमेर व पेराफेरी गावो के अधिकतम लोगो की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ व अग्रिम संगठनो को जिम्मेदारिया दी जायेगी।इस हेतु दिनांक 30 अप्रेल मंगलवार को सिविल लाईन्स स्थित सौमांगल्यम समारोह स्थल पर साय 5 बजे एक विषाल कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अजमेर की प्रभारी श्रीमती किरण माहेष्वरी,प्रदंष उपाध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत,प्रदेष महामंत्री सतीष पूनिया मौजूद रहेंगे। प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि इस सम्मेलन में बूथ,वार्ड,मण्डल व जिला स्तर के पार्टी के सभी कार्यकर्ता,वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि व मोर्चो प्रकोष्ठो के सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे।
अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
9414252930

error: Content is protected !!