युवाओं को प्रेरणा देने के लिए बनते हैं स्मारक-वैद्य

bअजमेर। अपनी संस्कृति एवं पराक्रम की धरोहर के बारे में जानकारी एवं गौरव गाथा से युवा पीढ़ी को अवगत कराने और उन्हें प्रेरणा देने के लिए दाहरसेन स्मारक जैसे स्मारकों का निर्माण किया जाता है। उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख माननीय मनमोहन जी वैद्य ने अजमेर प्रवास के दौरान सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक के अवलोकन के दौरान प्रकट किये। वैद्य ने इससे पूर्व स्मारक परिसर में हिंगलाज माता पूजा-अर्चना की, जगतगुरू श्रीचन्द्र भगवान एवं महाराजा दाहरसेन की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं चामुण्डा माता की पूजा के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान को भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री ओंकारसिंह लखावत, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, प्रदेश मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, पार्षद सम्पत सांखला, पार्षद खेमचन्द नारवाणी, कमल पंवार, प्रदीप हीरानंदाणी, महेश टेकचंदाणी, नानकराम जयसिंघाणी, मोहन कोटवाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
ताराचन्द्र राजपुरोहित ने हिंगलाज माता व श्री सर्वेश्वर अग्रवाल ने चामुण्डा माता मन्दिर पर पूजा अर्चना करवाई।
कार्यक्रम समन्व्यक,
मो. 94131 35031

error: Content is protected !!