ज्योतिष योग और आध्यात्म से भविष्य को बेहतर बनाने के गुर सिखाये

dainik bhaskar 01 dainik bhaskar 02सोमवार को दैनिक भास्कर अखबार द्वारा जवाहर रंगमंच पर मोटिवेशनल सेमिनार मंे एस्ट्रो अंकल पवन सिन्हा ने ज्योतिष योग और आध्यात्म के माध्यम से भविष्य को बेहतर बनाने के गुर सिखाये। एस्ट्रो अंकल ने नरेन्द्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनावों में पीएम पद का प्रबल दावेदार बताया और दुसरे स्थान पर राहुल गांधी पर इस पद का दावेदार बताया। सिन्हा ने बताया कि ज्योतिष मन को समझने का विज्ञान है आज इसे घर गृहस्थी और शादी विवाह तक सिमित कर दिया गया है। आज मनुष्य के जीवन में शारीरिक विकृतियां कम मानसिक विकृतयां ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष विज्ञान ही नहीं बल्कि इस संसार के प्रत्येक विज्ञान का प्रारंभ और अन्त आध्यात्म पर ही है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को डिपरेशन नहीं दें। बल्कि उनके विचारों में बदलाव लायें, देखना वे निश्चित तोर पर सफल होंगे। अगर बच्चा एक क्षेत्र में असफल होता है तो उसे दुसरे क्षेत्र में सफल होने के लिये मोटिवेट करें। इस मौके पर दैनिक भास्कर के संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल, युनिथेड जीके पाण्डे ने एस्ट्रो अंकल को स्मृति चिन्ह् भंेट किये।

error: Content is protected !!