सेन्दड़ा रोड़ फीडर क्षेत्र में सप्लाई प्रभावित

beawar logo 2013-3-8ब्यावर। विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मेन्टीनेन्स कार्य हेतु 3 मई शुक्रवार को स्थानीय 11 के0वी0 सेन्दड़ा रोड़ फीडर से निकलने वाली विद्युत लाइनें प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी। सीएसडी प्रथम के सहायक अभियन्ता जी0एस0 मीणा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में किशन गंज, महावीर गंज, पुष्कर गंज, सेन्दड़ा रोड़, जमालपुरा, संजयनगर, प्रेमनगर, भार्गव कॉलोनी, फतेहपुरिया दौयम, सोमानी नगर के पीछे, चांग चितार रोड़ एवं आसपास का इलाका शामिल है।

ग्रामीण क्षेत्रों में आज एवं कल बंद रहेगी सप्लाई
विद्युत वितरण निगम द्वारा ब्यावर से जवाजा 33 के0वी0 लाईन के आवश्यक रखरखाव एवं मेन्टीनेन्स कार्य के चलते यह विद्युत लाईन शुक्रवार एवं शनिवार को प्रातः 8 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता वितरण जवाजा के अनुसार आवश्यक रखरखाव व मरम्मत हेतु 3 व 4 मई को प्रातः 8 से दोपहर एक बजे के दौरान 33 के0वी0 सब स्टेशन गोहाना, शेखावास, राजियावास व काबरा से जुड़े क्षेत्रों में सप्लाई प्रभावित रहेगी।

फोलोअप कैम्पस में आंशिक परिवर्तन
प्रशासन शहरों के संग अभियान 2013 को लेकर ब्यावर में आयोजित किये जाने वाले फोलोअप कैम्प संबंधी कार्यक्रम की तिथियों में नगर परिषद द्वारा आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी परिषद आयुक्त राजेन्द्रंिसंह चारण ने एक संशोधित सूचना ज़ारी करते हुए दी। आयुक्त के अनुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नम्बर 6, 7 व 8 हेतु 14 मई को तथा वार्ड नम्बर 9, 10 व 11 हेतु 28 जून को नगर परिषद सभागार में फोलोअप कैम्प आयोजित होगा। शेष फोलोअप कैम्प पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार तय तिथियों पर ही आयोजित किये जाएंगे।

नोडल प्रभारियों की जवाजा मंे 7 मई को बैठक
ब्लॉक शिक्षा कार्यालय जवाजा के अधीनस्त समस्त नोडल प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक 7 मई मंगलवार को आयोजित होगी। बीईईओ लक्ष्मणसिंह पंवार ने बताया कि स को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति जवाजा के सभागार मंे आहूत की गई इस बैठक मंे क्ष्ेात्राधीन सभी नोडल प्रभारी अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।

स्ट्रीट वैण्डर्स पॉलिसी की क्रियान्विति हेतु बैठक
ब्यावर शहरी क्षेत्र में फैरी लगाकर एवं फुटपाथ पर बैठ कर फल-सब्जी आदि का विक्रय करने वालेां के हितार्थ स्ट्रीट वेण्डर पॉलिसी 2007 के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप वेण्डर्स पंजीयन, एवं उनके लिए स्थान चयन, तथा छाया, पानी, रोशनी इत्यादि संबंधी कल्याणकारी कदमों बाबत् विचार करने तथा सुझाव जानने हेतु एसडीओ इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में 3 मई को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित होगी। एसडीओ बैठक में नगर परिषद सभापति, आयुक्त, डीएसपी, सीआई सिटी,रीको मैनेजर, हाउसिंग बोर्ड गढ़ीथोरियान के प्रोजेक्ट ऑफिसर के साथ आवश्यक चर्चा व विचार-विमर्श करेंगे। एक अन्य जानकारी मुताबिक शुकवार को ही स्ट्रीट वैण्डर पॉलिसी संबंधी बैठक के अलावा एसडीओ द्वारा उपखण्ड कार्यालय पुलिस, यातायात, नगर परिषद,इत्यादि संबंधित विभागीय अधिकारियों के यातायात व्यवस्था को लेकर जरूरी बैठक भी करेंगे।

पंचायत समिति स्तरीय लोक सुनवाई जवाजा में
जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय स्थित समिति सभागार में शुक्रवार 3 मई को दोपहर 12 से 3 बजे तक पंचायत समिति स्तरीय लोक सुनवाई शिविर आयोजित होगा। राजस्थान लोकसुनवाई अधिकार अधिकार अधिनियम 2012 के संदर्भ प्रति सप्ताह होने प्रभारी अधिकारी एसडीओ ब्यावर की अध्यक्षता में होने वाली इस लोक सुनवाई में उपखण्ड स्तरीय संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे तथा प्रभारी अधिकारी के निर्देशानुसार पंचायत समिति स्तरीय परिवेदनाओं / समस्याओं की सुनवाई कर जरूरतमंद को राहत प्रदान करेंगे।

वार्ड नं0 एक हेतु आयोजित किया गया फोलोअप शिविर
प्रशासन शहरांे के संग अभियान के तहत गुरूवार को शहर के वार्ड नं0 एक के नागरिकों हेतु फोलोअप शिविर लगाया गया। आयुक्त चारण के अनुसार नगर परिषद सभागार में आयोजित इस शिविर में जरूरतमंद व्यक्तियों द्वारा रखी गई तत्संबंधित समस्याओं का निवारण किया गया।

विशेष पेंशन महाभियान में बुधवार को पेंशन हेतु 293 फार्म भरें
विशेष पेंशन महाभियान के तहत बुधवार को नगर परिषद ब्यावर सभागार में वार्ड नं0 16 से 20 हेतु लगाये गए पेंशन शिविर में 293 व्यक्तियों ने आवेदन पत्रा भर कर प्रस्तुत किये। आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने उक्त जानकारी दी तथा बताया कि उक्त आवेदनपत्रों को उचित प्रशासनिक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। आयुक्त ने बताया कि 4 मई को वार्ड नं0 21 से 25 हेतु परिषद सभागार में विशेष पेंशन महाभियान के तहत शिविर का आयोजन होगा।

तारागढ एवं रावतमाल शिविर दौरान 364 व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त
राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में संचालित किये जारहे विशेष पंेंशन अभियान के तहत गुरूवार को जवाजा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय तारागढ़ एवं रावतमाल पर आयोजित किये गए शिविर में जरूरतमंद पात्र लोंगांे से पेंशन संबंधी आवेदन तैयार कराये गए। विकास अधिकारी हरीश मीणा ने बताया कि शिविर मौके पर मुस्तैदी एवं तत्परता बरतते हुए तारागढ़ में 214 तथा रावतमाल मंे 145 आवेदन पत्र भरवाये गए । साथ ही असहाय सर्वे सहायता योजना के तहत शिविर मौके पर तारागढ़ पंचायत क्षेत्र के 2 व्यक्तियों तथा रावतमाल पंचायत क्षेत्र के 3 व्यक्तियों का चयन कर उन्हंे लाभान्वित किया गया।

बड़कोचरा व जवाजा में सोमवार को लगेगा विशेष पेंशन शिविर
विकास अधिकारी जवाजा के अनुसार विशेष पेंशन महाभियान के तहत क्षेत्र के जवाजा तथा बडकोचरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार 6 मई को होने वाले शिविर में इन पंचायत वासियों के पात्रा जरूरतमंद व्यक्तियों के पेंशन आवेदन पत्र भरवाये जाएंगे। विकास अधिकारी ने संबंधित ग्रामीणों को शिविर का लाभ उठाने की सलाह दी है।

error: Content is protected !!