रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पर बनाई मानव श्रृंखला

gyapan nsui kirya badotri 02 gyapan nsui kirya badotri 01अजमेर। राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित मल्हौत्रा के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्रो ने डाक बंगले से ज़िला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन करते हुए मानव श्रृंखला बनाई और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर विद्यार्थियो के लिए पब्लिक वाहनो में छात्रो को रियायत देने की मांग की। मोहित मल्हौत्रा ने बताया कि अजमेर ज़िले के विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को अपने स्कूल और कॉलेज जाने के लिए टैम्पो और सिटीबस का सहारा लेना पडता है लेकिन विद्यार्थियो से भी ये लोग पूरा कियारा वसूलते है। इस संदर्भ में परिवहन मंत्री विरेन्द्र बेनीवाल को भी ज्ञापन देकर कंशेसन की मांग की थी। कलेक्टर साहब को गुलाब के फूल देकर एनएसयूआई ने किराये में रियायत की मांग की है। छात्र नेता सुनिल लारा ने बताया कि यदि मांग पूरी नही हुई तो अजमेर बंद कराया जायेगा।

 

error: Content is protected !!