सरबजीत की मौत से पाकिस्तान के प्रति गुस्सा और आक्रोष इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोग अलग-अलग तरीके से अपने आक्रोष का इजहार कर रहे हैं। शुक्रवार को सरबजीत को श्रद्वांजलि जिला एंव सत्र न्यायालय में वकील महेन्द्र सिंह भाटी ने अपना सिर मुडा कर दी और केन्द्र सरकार को सरबजीत की रिहाई में नाकाम रहने पर कोसा और पाकिस्तान कुकृत्य के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर बार अध्यक्ष राजेश टंडन, सचिव चन्द्रभान, रंजन शर्मा, प्रशान्त यादव सहीत साथी वकीलों ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिये केन्द्र सरकार को कडे़ फैंसले लेने के लिये कहा।
दशमेश सत्संग गुरूद्वारा के सचिव नरेन्द्र सिंह छाबडा सहीत गुरूद्वारा कमेटी और सिक्खांे ने भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की पाकिस्तान में साजिशपुर्ण की गई हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपा। सिक्ख समाज के लोगांे ने राष्ट्रपति से मांग की है कि पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित कर उसके साथ सभी तरह के संबंध खत्म कर दिये जायें। साथ ही पाकिस्तान की जेलों मंे बंद कैदियों के रिहाई के प्रयास तेज किये जायें। उर्स मेले में आने वाले पाक जत्थे को विजा ना दिया जाये इससे माहौल बिगड़ने की आशंका रहेगी आदि मांगों पर शीघ्र कदम उठाने की अपील की गई।
राजस्थान प्राईवेट एज्युकेशन एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक शक्तिसिंह गौड और प्रदेशाध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रकाशचन्द शर्मा और कार्यकारिणी सदस्यों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर पाकिस्तान का पुतला जलाकर अपने आक्रोष का इजहार किया और पाकिस्तान द्वारा किये गये, इस कृत्य की कडे़ शब्दों में निन्दा करते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की। इस मौके पर सरबजीत को श्रद्वांजलि देते हुए उसके परिवार को सान्तवना देने की प्रार्थना की गई।
गुरूवार शाम यूथ कांग्रेस उत्तर विधानसभा और अजमेर युथ क्लब के युवाओं ने बजरंग गढ़ स्थित विजय स्मारक पर मोेमबत्तीयां जलाकर शहीद सरबजीत को श्रद्वांजलि दी और परिवार को सान्तवना की दुआ की। इस मौके पर पुर्व अध्यक्ष सैयद यासिर चिश्ती, महासचिव परवेज खान, संजय सोनी, चितलेश बंसल, रोहित शर्मा, मोहित जैन सहीत कई युवा पदाधिकारीयों ने पाकिस्तान के द्वारा किये गये इस कायराना कृत्य की कडे शब्दों मंे निन्दा की और सरबजीत के मौत के जिम्मेदार पाकिस्तानीयों को सजाये मौत देने की मांग की। विभिन्न कांग्रेसी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन चौराहे पर सरबजीत सिंह को श्रद्वांजलि देते हुए चौराहे पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाश गदीया, डॉ. सुरेश गर्ग, सुकेश कांकरीया, गुलाम मुस्तफा, सुनील मोतियानी, नरेन्द्र सिंह शेखावत, कमल गंगवाल, लोकेश कोठारी, सुनील लारा, रूपसिंह नायक सहीत अनेकों नागरिक मौजुद थे।