एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश हुइ नाकाम

PUSHKAR ATM KARD CHORI 01 PUSHKAR ATM KARD CHORI 02अजमेर। पुष्कर में वीआईपी रोड़ स्थित यूको बैंक के एटीएम को तोडने की गुरूवार रात नाकाम कोशिश की गई। शुक्रवार अलसुबह जैसे ही लोगों की आवाजाही शुरू हुई। एटीएम का शटर खुला देख हडकम्प मच गया। जल्द ही बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद बैंक स्टाफ और पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंची। अजमेर से एटीएम मशीन के विशेषज्ञों को बुलाकर जब जांच कराई गई तो यह बात सामने आई कि एटीएम में मौजुद लगभग 15 लाख की राशि सुरक्षित है तब जाकर बैंक प्रबंधन और पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं धार्मिक नगरी में पहली बार हुई इस प्रकार की वारदात से हडकम्प मच गया। सवालों के घेरे में बैंक प्रबंधन भी था। क्योंकि नियमों के अनुसार एटीएम के बाहर 24 घंटे सुरक्षा का पहरा होना चाहिए लेकिन बैंक प्रबंधन ने एटीएम को भगवान भरोसे छोड़ दिया जिसका परिणाम देखने को मिला। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!