सिन्धी अरबी लिपि प्रशिक्षण शिविर हेतु आवेदन आमंत्रित

sindhi acedamy logo 1जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी की ओर से पूज्य सिन्धी पंचायतों/सिन्धी संस्थाओं/सिन्धी विद्यालयों के सहयोग से एक माह की सिन्धी अरबी लिपि शिक्षण शिविर लगाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अकादमी अध्यक्ष नरेश कुमार चन्दनानी ने बताया कि विलुप्त हो रही अरबी सिन्धी लिपि से युवा पीढ़ी को जोड़ने के उद्देष्य से अकादमी द्वारा गर्मियों के अवकाश में निःशुल्क सिन्धी भाषा शिक्षण शिवरों का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में पूज्य सिन्धी पंचायत/संस्था/विद्यालय की ओर से शिविर हेतु विद्यार्थियों एवं स्थान आदि की व्यवस्था की जाती है एवं विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, कॉपी, पेंसिल, रबड, शॉपनऱ आदि अकादमी निःशुल्क उपलब्ध करवाती है तथा शिक्षक के मानदेय सहित अकादमी द्वारा संस्थाओं को 1500/- का आर्थिक सहयोग दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जो भी सिन्धी संस्था/पूज्य पंचायत/विद्यालय सिन्धी कक्षायें लगाने की इच्छुक हों वे अकादमी कार्यालय से 15 मई, 2013 तक सम्पर्क कर सकती हैं।

error: Content is protected !!