सिर्फ गरीब का आशियाना उजाड़ा वन विभाग ने

van vibhag 01 van vibhag 02अजमेर। वन विभाग के कर्मचारियांे ने बिना पूर्व सूचना के शास्त्री नगर पहाडियांे पर बनी मात्र एक गरीब की कोठरी को सिर्फ इसलिये तोड़ डाला क्योंकि उस गरीब परिवार ने वन विभाग को पैसा नहीं दिया। यह आरोप लगाया है कि मंगलवार दोपहर भरी धुप में वन विभाग से आये महिला और पुरूष कर्मचारियों ने गरीब लक्ष्मी की लगभग 6 साल पहले बनाई गई कोठरी को तोड़ डाला। इससे पूर्व उसे ना तो कोई सूचना दी, लक्ष्मी अपने 5 छोटे-छोटे बच्चों के साथ छोटी सी कोठरी में थी तभी वन विभाग के लोगों ने बच्चों को घर से बाहर निकाला और सामान बाहर पटककर कच्ची कोठरी को गिरा दिया। जबकि इस क्षेत्र में रसुखात रखने वाले लोगों के आलीशान मकान भी कथित वन विभाग की भूमि पर ही बने हैं लेकिन समय पर चौथ देने वाले लोगों को वन विभाग ख्याल रखता है और गरीबों के आशियाना सिर्फ इसलिये उजाड़ दिये जाते हैं क्योंकि वह विभाग को पैसा नही दे सकते।

error: Content is protected !!