वसुंधरा की यात्रा के सिलसिले में हुई आदर्श मंडल की बैठक

20130507_163204भाजपा आदर्श मण्डल की बड़ी बैठक स्थानीय नानकी समारोह स्थल प्रकाश रोड़, नगरा, अजमेर में रखी गयी बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्व मुख्य मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा जी राजे की स्वराज संकल्प यात्रा अजमेर आगमन पर उसके भव्य स्वागत तथा विशाल जन सभा में जनता की अधिकतम उपस्थिति व यात्रा के मार्ग व प्रमुख चौराहों की सजावट आदि विषयों पर चर्चा कर मूर्त रूप देना आदि में मण्डल की भूमिका तय की गयी है।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती किरण जी महेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रही बैठक में किरण महेश्वरी का स्वागत माननीय विधायिका श्रीमती अनिता जी भदेल द्वारा आदर्श मण्डल की और चुनरी ओढ़ा कर किया गया। बैठक में शहर जिला अध्यक्ष श्री रासासिंह रावत, पूर्व सभापती सुरेन्द्र सिंह शेखावत, श्री सोमरत्न आर्य, श्री प्रियशील हाड़ा, श्रीमती जयन्ती तिवारी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत, जिला परिषद् सदस्य ओम प्रकाश भड़ाणा, मण्ड़ल महामंत्री राजेश घाटे, श्री सी.पी.गुप्ता, मदन कच्छावा, पार्षद हेमलता शर्मा, दिनेश चौहान, हेमन्त साँखला, यशोदानन्द चौहान, गौरव टांक अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में किरण महेश्वरी द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये आडवाणी जी की जन चेतना यात्रा में अधिक संख्या में उपस्थित रही जनता का उदाहरण देते हुये वसुन्धरा जी की सुराज संकल्प यात्रा म अधिक से अधिक संख्या में 5 जून को आजाद पार्क में जन समूह को लेकर पहँुचने का आग्रह किया तथा आमंत्रण के रूप में शहर भाजपा द्वारा सभी वार्डों के प्रभारियों को प्रत्रकों को वितरण शहरवासियों को सुराज संकल्प यात्रा में लाने के लिये किया गया। जैसा कि मीडिया प्रभारी विशाल वर्मा ने बताया कि आदर्श मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती किरण महेश्वरी को पूर्ण विश्वास दिलाया है कि आदर्श मण्डल से अधिक से अधिक संख्या में सुराज संकल्प यात्रा में 5 जून को उपस्थित होंगे। तथा इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत वार्ड 40 के मनीष भड़ाणा व उनके 11 सदस्यों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गयी।

error: Content is protected !!