देवनानी ने पुलिया के निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

07.05.2013 Photoअजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने वार्ड 50 के भोंपो का बाड़ा क्षेत्र में स्थित अनुपम नगर में छोटे लाल जी कम्पाउडर के मकान के पास पुलिया निर्माण के कार्य का शुभारम्भ किया।

देवनानी ने बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग पर उनकी सुविधा के लिए पुलिया का निर्माण विधायक कोष से करवाया जा रहा है। इसके निर्माण पर 1.50 लाख रू. खर्च होंगे।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत, भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष जयकिशन पारवानी, महेन्द्र जादम, सजंय भाटी, छोटेलाल, प्रकाश महावर, रमेश सतरावला, मोहनलाल तुन्दवाल, बृजेश महावर, एडवोकेट रमेश शर्मा, फूलचन्द, देवीलाल आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

error: Content is protected !!