
अरांई। बीईईओं कार्यालय के बाहर गुरूवार को शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर गुरूवार को शिक्षकों का गुस्सा फूट गया। आक्रोशित शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के नेतृत्व में बीईईओ कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। शिक्षकों ने करीब तीन घंण्टे अधिकारियों को बंधक बनाये रखा तथा कार्यालय के बाहर जम कर नारे बाजी की। शिक्षकों ने बीईईओ, एबीईईओं के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाये। बाद में बीईईओं द्वारा लिखित में आश्वासन के बाद सहमति बनी। अरांई पंचायत समिति में गत अगस्त 2012 से शिक्षकों के वेतन को लेकर असंगति चल रही है। शिक्षकों को पहले तो एक माह रोक कर भुगतान किया जा रहा है परन्तु गत तीन माह से एक भी शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीे किया गया जिससे अरांई क्षेत्र के शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया था। शिक्षकों का कहना था कि वेतन भुगतान में देरी होने से पारिवारिक आवश्यकताओं के लिए मौहताज होना पड रहा है। भुगतान को लेकर बार बार बीईईओ कार्यालय पर शिक्षको का तांता लगा हुआ था। कार्यालय द्वारा असंतोगाप्रद जवाब देने से शिक्षकों सहित संघ आक्रोशित हो गये।
यू रहा प्रदर्शन का दौर:- शिक्षकों ने बीईईओं महावीर प्रसाद कोली, एबीईईओ कांता प्रसाद शर्मा, निर्मल कुमार जैन सहित अन्य कर्मचारियों को ही कार्यालय में बन्द कर दिया। शिक्षकों ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वे अधिकारियों को घर नहीं जाने देगें। उक्त आंदोलन पर बीईईओ महावीर प्रसाद ने उगा अधिकारियों को सूचित किया। जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र सांमत ने बीईईओं से दूरभाष पर वार्ता कर मामले को राश्य स्तर का बताया। उन्होने बीईईओ को आश्वसन दिया कि शिक्षा निदेशक कार्यालय से समस्या समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बीईईओ महावीर प्रसाद कोली ने एबीईईओ कांता प्रसाद शर्मा एवं निर्मल कुमार जैन सहित एक लिपिक की कमेठी बनाकर बीकानेर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक कार्यालय भेज कर समास्या का समाधान करने की योजना बनाई है। वहीं बीईईओ ने शिक्षको को लिखित में आश्वासन दिया कि 15 दिवस में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा तथा शिक्षकों को उनका वेतन दे दिया जाएगा।
यह है मामला:-अरांई पंचायत समिति में कुल 302 शिक्षक कार्यरत है। जिला स्तर से अगस्त 2012 से पंचायत समिति को मात्र 187 शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जा रहा है। अरांई को अगस्त से अब तक हर महिने 11 लाख कम भुगतान हो रहा था। जो अब तक 1 करोड का आंकडे पर पंहुच गया। अब तक कार्यालय द्वारा बजट को तोड मरोड कर भुगतान की प्रकिया को चलाया जा रहा था। लेकिन 1 करोड रूपये की बजट की व्यवस्था करना कार्यालय की बस की बात नहीं रही। नतीजा यह हुआ अब सभी शिक्षको को भुगतान अटक गया। कार्यालय द्वारा जिला स्तर से प्रबोधकों का बजट जारी नहीं करने पर उन्होने अगस्त से अब तक अन्य मद वाले शिक्षकों के वेतन को काट कर भुगतान कर दिया लेकिन अब सभी मदो में राशि समाप्त हो गई जिससे व्यवस्था चरमरा गई।
समाधान के प्रयास जारी
क्षेत्र में कार्यरत 304 स्वीकृत शिक्षक के वेतन की व्यवस्था पूर्व में केन्द्र सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान द्वारा की जा रही थी। केन्द्र सरकार राशि में कटोती कर दी और 187 शिक्षकों के ही भुगतान किया। शेष शिक्षकों को राश्य सरकार द्वारा भुगतान होना था परन्तु राश्य सरकार एवं अधिकारियों ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। 9 महिनों में बजट की व्यवस्था बिडती गई। राज्य सरकार द्वारा शेष शिक्षको की राशि आंवटित नहीं करने से शिक्षकों के वेतन में टोटा पड गया। बीईईओं कार्यालय ने जब समस्या के समाधान की मुहिम शुरू की तो पडा अजमेर जिले की जवाजा, सिलोरा, भिनाय में भी इसी प्रकार की विसंगतिया चल रही है। अब जिले स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर समस्या के समाधान की मुहिम चलाई जा रही है।

श्रीजी महाराज का मेला भरा
अरांई। कस्बे में गुरूवार को कल्याण जी महाराज का मेला पारम्परिक ढंग से भरा। मेेले का ग्रामीणों ने जम कर लुफ्त उठाया। सुबह विशेष आरती के साथ कल्याण नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा मन्दिर पर ध्वज चढाने के बाद मेले का शुभारम्भ हुआ। दर्शनार्थियों ने श्रीजी महाराज के नारियल एवं प्रसाद चढा सुख शान्ति का आर्शीवाद मांगा। बाद में बस स्टेण्ड परिसर में मेला भरा जहां दर्जनो दुकानो से महिलाओ और बगाों खरीददारी की। आखातीज के सांवो के कारण मेले में आस पास के ग्रामीणों की अश्छी खासी भीड नजर आयी। वही बगो ने मिठाइयां खा कर मस्ती की। मेले में टोंक जिले से आये बांक्या विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। मेले में कई संगठनो ने पानी प्याऊ लगाकर पूण्य कमाया। मेले में अनेक कर्तबों का आयोजन हुआ। जिसमें पचास किलोंग्राम के बाट को एक हाथ से एक दर्जन बार उठाकर शक्ति प्रदर्शन करना मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसमें कटसूरा के गोपाल गुर्जर ने बाजी मारी।
पीले चावल बांटे
अरांई। सदेंश यात्रा को लेकर कस्बे के काग्रेंसियों ने क्षेत्र के गांवों का दौरा कर यात्रा में अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम मेघवंशी ने ग्रामीणों को काग्रेंस सरकार के सुशासन में हुये विकास कार्याे व फ्लेगशिप योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने छोटालाम्बा, कटसूरा, दादिया, भोगादीत, कालानाडा, आदि गांवों का दौरा कर पीले चावल बांटे। अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष रसीद मोहम्मद, जिला महामंत्री हनुमान गौरेली, कालानाडा संरपच लक्ष्मण जाट, अरंाई सरंपच भंवर गोपाल गौड सहित कार्यकर्ता थे।
मनोज सारस्वत