अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम में मृत कर्मचारियों के पन्द्रह आश्रितों को निगम के विभिन्न कार्यालयों में दो वर्ष की परिवीक्षाकाल पर प्रोबेषनर ट्रेनी के रूप में फिक्सड रेमुनरेषन पर अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया नियुक्त किये गये ट्रेनी में दो कर्मी को कनिष्ठ लिपिक, तीन को सहायक प्रथम के पद पर, नौ को सहायक द्वितीय के पद पर तथा एक को चपरासी के पद पर नियुक्ति दी गयी है। उन्हांेने बताया कि कनिष्ठ लिपिक के पद पर महेष कुमार गढवाल पुत्र सुलतान सिंह गढवाल को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में तथा सुभाष कुमार पुत्र मोहन लाल को सहायक अभियंता (सीएसडी -तृतीय) सीकर कार्यालय में नियुक्ति दी गई है।
इसी प्रकार सहायक प्रथम के पद पर महेन्द्र सिंह पुत्र मदन सिंह को अधीक्षण को अधीक्षण अभियंता (अजमेर शहर वृत) अजमेर में, गणेष सिंह रावत पुत्र छोटूसिंह रावत को अधीक्षण अभियंता (अजमेर शहर वृत) अजमेर में तथा महेष कुमार पुत्र नाथूराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर कार्यालय में नियुक्ति दी गई है। इसी प्रकार सहायक द्वितीय के पद पर षिवराज मेघवंषी पुत्र तुलसीराम को अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला वृत) अजमेर में, रविन्द्र कुमार पुत्र रामसिंह सैनी को अधीक्षण अभियंता (पवस) झुंझुुनूं में, लक्ष्मण भांबी पुत्र धर्माराम को अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला वृत) अजमेर में, राजेन्द्र प्रसाद वैष्णव पुत्र घनष्याम दास वैष्णव को अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला वृत) अजमेर में, जितेन्द्र मीणा पुत्र देवा मीणा को अधीक्षण अभियंता (पवस) प्रतापगढ़ में, हिरालाल डांगी पुत्र गोविन्दराम को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में, महेन्द्र सिंह शक्तावत पुत्र मोतीसिंह शक्तावत को अधीक्षण अभियंता (पवस) उदयपुर में, दीप सिंह पुत्र किषोर सिंह को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर में तथा धर्मेन्द्र पुत्र रामलाल को सहायक अभियंता (पवस) पिपराली सीकर कार्यालय में नियुक्ति दी गई है। इसी प्रकार चपरासी के पद पर श्रीमती सरला देवी पत्नी सुरेन्द्र सिंह मीणा को अधीक्षण अभियंता (पवस) सीकर कार्यालय में नियुक्ति दी गई है।
निगम के सचिव (प्रषासन) ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक को 6100 रूपए, सहायक प्रथम को 5900 रूपए तथा सहायक द्वितीय/चपरासी को रेमुनरेषन के रूप में 5300 रूपए प्रतिमाह मिलेगें।