उर्स मेला क्षेत्र से 119 संदिग्ध किये गिरफ्तार

sandigdh 01 sandigdh 02अजमेर। ख़्वाजा साहब के 801वें सालाना उर्स में आने वाले लाखो जायरिनों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही ज़िला पुलिस उर्स का झंडा चढने के साथ ही मुस्तैद हो गयी है। इस कड़ी में शुक्रवार को दरगाह थाना और गंज थाना पुलिस ने सयंुक्त कार्यवाही करते हुए करीब 119 से ज्यादा संदिग्ध खानाबदोश और फकीरो को गिरफ्तार किया। सभी संदिग्ध काफी लम्बे समय से दरगाह के आस-पास के क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे थे। गंज थाना प्रभारी चेतना भाटी ने गंज थाना क्षेत्र से 44 और दरगाह थाना क्षेत्र से 75 संदिग्धों को पकड़ा है जिन्हें एडीएम सिटी के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया। भाटी ने बताया कि उर्स के ख़त्म होने तक ये कार्यवाही जारी रहेगी।

हजरत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 801वें सालाना उर्स के मद्देनजर ज़िला पुलिस ने इस बार जायरिनों की सुरक्षा के लिए लगभग चार हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात किये है। झंडे की रस्म के साथ उर्स मेला अनौपचारिक रूप से शुरू हो गया और पुलिस ने भी सुरक्षा की कमान सभंाल ली। ज़िला पुलिस कप्तान गौरव श्रीवास्तव के मुताबिक इस बार उर्स मेले के दौरान स्थानीय और बाहर से बुलाये गये सुरक्षा दस्तों को दरगाह के अंदर और बाहर 8 तरह के सुरक्षा घेरो में तैनात कर सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है।
गुरूवार शाम उर्स के मौके पर ज़िला पुलिस की तरफ से सभी सुरक्षा कर्मियों द्वारा फ्लेग मार्च कर शक्ति प्रदर्शन किया गया। ज़िला पुलिस ने स्पेशल ट्रेनिंग लिये हुए ईआरटी के दल के साथ फ्लैग मार्च कर पुलिस के चाक चौबंद होने का संदेश दिया। एसपी गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में सीओे नॉर्थ राजीव पचार, सीओ साउथ अनिल सिंह के नेतृत्व में दो दलो में शामिल लगभग 1 हजार पुलिसकर्मी जिनमें आरएसी की कंपनी, हाडीरानी बटालियन कंपनी, आतंकी गतिविधियो से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षित ईआरटी और एटीएस के अधिकारी और जवान फ्लैग मार्च करते हुए मेला क्षेत्र के बाजारो से निकले।

error: Content is protected !!