
अजमेर/ भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यश राजनाथ सिंह जी की तरफ से गरीब नवाज़ के ८ ० १ वे सालाना उर्स के मोके पर नज़रे अकीदत के तोर पर चादर और फूलो का नजराना ले कर आये विक्रम सिंह तपरवाडा ,नरेन्द्र सिंह मांडल ,भारत मालानी ,बीजेपी शहर उपध्येश डॉ . प्रियेशील हाडा , गज्वीर सिंह चुण्डावत ले कर सर्कार गरीब नवाज़ की बारगाह में पेश हुए उन को जियारत और क़दमबोसी सैएद इब्राहीम फखर ने करवाई श्री फखर को राजनाथ सिंह जी द्वारा भेजा गया सन्देश और नजराना भी पेश किया । इस मोके पर भाजपा शहर अद्येश श्री रासा सिंह रावत जी ,शफी बुक्क्ष ,सैएद अफशांन चिश्ती, हितेश वर्मा , सी .पि गुप्ता ,इशरत परवीन , मोहम्मॆद आसान , सरदार हरविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे।