अजमेर। वायएमसीए यूथ फेस्ट का शुभारम्भ गुरूवार शाम धोलाभाटा स्थित संत जोसफ बाल निकेतन स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान एथलेटिक्स ऐसोसियशन के सचिव प्रमोद जादम ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर खेल का शुभारम्भ कराया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खिलाडियों ने मार्चपास्ट कर किया। मुख्य अतिथि जादम ने कौर्डिनेटर राजेश बैप्टिस्ट के इतने बडे स्तर पर स्पोटर्स व कल्चरर प्रोग्राम का आयोजन करने की प्रशंसा की। राजेश बेप्टिस्ट ने बताया कि इस फेस्ट में दिल्ली, इलाहबाद, चण्डीगढ़, आगरा, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, नसीराबाद, ब्यावर आदि स्थानों आई टीमें भाग ले रही हैं। फेस्ट के सभी आयोजन मयूर और सेंट जोसफ स्कूल में हो रहे हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने डांस कर शोभा बढाई।
