राजीव गांधी विद्या भवन में विद्यार्थी सेवा केन्द्र प्रारम्भ

bser logoअजमेर। जयपुर में राधाकृष्णन् शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिसर राजीव गांधी विद्या भवन में विद्यार्थी सेवा केन्द्र ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पी.एस. वर्मा ने शनिवार को राजीव गांधी विद्या भवन का निरीक्षण किया और विद्यार्थी सेवा केन्द्र को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
डॉ. वर्मा ने बताया कि इस विद्यार्थी सेवा केन्द्र से विद्यार्थी वर्ष 2001 से 2013 तक की परीक्षाओं की अंकतालिका की प्रति आवेदन करने के साथ ही प्राप्त कर सकेगे। साथ ही इस अवधि की परीक्षाओं के माईग्रेशन सर्टिफिकेट भी तत्काल प्राप्त कर सकेगे। बोर्ड की वर्ष 2013 की उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा और उसकी प्रति लेने के लिये भी आवेदन पत्र विद्यार्थी सेवा केन्द्र पर स्वीकार किये जायेगे। उन्होने बताया कि कई तकनीकि विषम परिस्थितियों में भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने बोर्ड को इस विद्यार्थी सेवा केन्द्र को प्रारम्भ करने के लिये विशेष लीज लाईन उपलब्ध कराई है। जयपुर मे इसके अतिरिक्त पूर्व में राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीरा मार्ग, बनीपार्क में भी एक विद्यार्थी सेवा केन्द्र कार्यरत है और जयपुर में कार्यरत विद्यार्थी सेवा केन्द्रों की संख्या 2 हो जायेगी। अब इस विद्यार्थी सेवा केन्द्र के प्रारम्भ होने से बोर्ड द्वारा राज्य में संचालित विद्यार्थी सेवा केन्द्रो की संख्या 10 हो जायेगी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड शीघ्र ही विद्यार्थी केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं का विस्तार करेगा।
-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेशक, जनसम्पर्क

1 thought on “राजीव गांधी विद्या भवन में विद्यार्थी सेवा केन्द्र प्रारम्भ”

Comments are closed.

error: Content is protected !!