राजसमन्द में बंद पूरी तरह से सफल

rajsamand samachar 01राजसमन्द, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता  गुलाब चंद कटारिया के विरुद्ध कांग्रेस और सी.बी.आई. द्वारा किये जा रहे राजनितिक षड्यंत्र के विरोध में १८ मई शनिवार को राजस्थान बंद के तहत राजसमन्द जिले में भी बंद पूर्णत सफल रहा,शांति पूर्ण बंद एंव सहयोग के लिए जिलाध्यक्ष नन्द लाल सिंघवी ने जनता और व्यापारियों का आभार व्यक्त किया हे| मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया  की जिला मुख्यालय पर प्रात ७ बजे से ही पार्टी कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजनगर,कांकरोली और धोइंदा उपनगर में बंद के लिए एकत्र हो गए और अलग अलग टोलियाँ बना कर नगर में घूमते रहे | बंद के दौरान प्रात ११.२० पर सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,सी.बी.आई. और सोनिया गाँधी के पुतला दहन के लिए जलचक्की पर एकत्र हुए जहा गुलाब कटारिया जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद के साथ ही मनमोहन सिंह हाय-हाय,सोनिया गाँधी हाय-हाय के नारे लगते हुए कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया| बंद के समय नगर के सभी प्रतिष्ठान,बेंक,पेट्रोल पम्प,ऑटो रिक्शा,होटल,चाय-पान की दुकाने भी पूर्णत बंद रही| इस दौरान जिला महामंत्री महेश पालीवाल एंव श्रीकृष्ण पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटिक,भानु पालीवाल,उप प्रधान सुरेश पालीवाल,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल,नगर महामंत्री सत्यदेव सिंह चारण,चन्द्रशेखर पालीवाल,राजकुमार अग्रवाल,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश पालीवाल एंव अशोक रांका,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान,युवामोर्चा नगर अध्यक्ष धीरज पालीवाल,चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक भूपेंद्र पालीवाल,पर्यावरण प्रकोष्ठ के ओम पारिक,आई.टी.प्रकोष्ठ के गिरिराज सोनी,पार्षद हिम्मत कुमावत,गौर्धन लड्ढा,रमेश खींची,राकेश बीरबल,राजेश पालीवाल,जगदीश धर्मेटा, रामेश्वर माली,बल्लू सहलोत,नगर उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पालीवाल, मदन डिडवानिया,पूर्व पार्षद सुंदर माली,बद्रीलाल भोई,रामचंद्र प्रजापत,दरियाव सिंह,भरत पालीवाल, लक्ष्मी नारायण जोशी,सोहन खटिक,कैलाश कुमावत,प्रदीप खत्री,मनोज निष्कलंक,राकेश लड्ढा,कमलेश कोठारी,धनसिंह राठोड़,किशन गाडरी, पदम सिंह राजपुरोहित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे| तो दूसरी तरफ मार्बल मंडी और केलवा भी पूर्णत बंद रहे जहा बंद  का नेतृत्व पूर्व जिला प्रमुख हरीओम सिंह राठोड़ ने किया |

error: Content is protected !!