अंराई। कस्बे के राजकीय सैकेण्डरी स्कूल का बारहवीं कला का परिणाम सुन अभिभावकों सहित ग्रामीणो के होश उड गये। परीक्षा देने बैठे कुल छात्रों में ९ छात्र फैल, १३ छात्रों बाई ग्रेस,व सात छात्रों के सप्लीमेन्ट्री परिणाम देख ग्रामीणों ने भी विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के प्रति रोष जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के राजकीय सैकेण्डरी विद्यालय में कुल ६० छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें से ९ छात्र फैल हो गए मात्र ४ छात्र ही प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए। कुल छात्रों में से ७ छात्रों को सप्लीमेन्ट्री परीक्षा के दौर से गुजरना पडेगा। परीक्षा में २७ छात्रों ने द्वितीय श्रैणी हासिल की जिनमें ५ छात्र बाई ग्रेस पास हुए है। साथ ही तृतीय श्रेणी प्राप्त १३ छात्रों में से ८ छात्र बाई ग्रेस पास हुए है। ज्यादातार छात्रों के पीछे रहने का कारण अग्रेंजी विषय बना। साथ ही इतिहास व हिन्दी साहित्य विषय में छात्रों व अध्यापकों की कमी सामने आयी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपीलाल मेवाडा ने बताया कि अरंाई विद्यालय का शिक्षा स्तर दिनोंदिन गिरता जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के कोई प्रयास नहीं किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के आयाम हासिल करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को क्रमोन्नत कर वाह वाही लुटने में लगी है वहीं इस प्रकार के परिणामों से शिक्षा के स्तर में आ रही गिरावट का अदंाजा लगाया जा सकता है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का भविष्य अधंकार में है।
भामोलाव क्षेत्र में अव्वल:- कस्बे का भामोलाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का कला वर्ग का परिणाम क्षेत्र में सबसे अधिक रहा। भामोलाव विद्यालय का परिणाम ९७.८७ प्रतिशत रहा। इसी प्रकार अरंाई जी मौहल्ला स्थित बालिका विद्यालय की कुल ४६ छात्राओं में से ४५ छात्राएॅ उत्तीर्ण रही। वहीं ढसूक व आकोडिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय का परिणाम ८५.१९ व ७८ प्रतिशत रहा।
दादिया व छोटालाम्बा में भी शैक्षणिक स्तर कमजोर:- क्षेत्र के दादिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीणाम सबसे कम रहा। इस कारण कई छात्रों को हताश होना पडा। वहीं कई अभिभावक अध्यापकों की कार्यशैली पर प्रश्र चिन्ह लगाने में लगे है। दादिया विद्यालय के परीक्षा में बैठे कुल ३१ छात्रों में से कुल १६ छात्र ही पास हुये। जिनमें ३ छात्र फैल हो गए। १२ छात्रों के सप्लीमैन्ट्री आई है। अग्रेंजी विषय की कमजोरी छात्रों के लिए बेकार साबित हुई है। इसी प्रकार छोटालाम्बा में २२ छात्रों में से १२ छात्र ही पास हुये। विद्यालय का परीक्षा परिणाम ५४.५५ प्रतिशत रहा।
८३४ ग्रामीणों के पेंशन स्वीकृत
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष पेंशन अभियान शिविर कालानाडा व भोगादीत ग्राम पंचायत में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान ग्रामीणों को विकास अधिकारी गिरीश जिरोता व सरंपच लक्ष्मण जाट ने सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामसेवक हनुमान प्रसाद ने बताया कि शिविर में कालानाडा ग्राम पंचायत के ३३५ ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों के पेंशन स्वीकृत की गई। कालानाडा के ही श्योराम पुत्र रामा बलाई व हेमा पुत्र हीरा हरिजन का मुख्यंमत्री असहाय पुर्नवास योजना के लिए चयन किया गया। भोगादीत ग्राम पंचायत में कुल ४९९ ग्रामीणों के पेश्ंान स्वीकृत की गई। इस अवसर पर सरंपच रामदेव गुर्जर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम मेघवंशी, नरेन्द्र सिंह राजावत,अध्यापक कैलाश चन्द शर्मा सहित ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे।
मनोज सारस्वत