दिन दहाडे़ लूट की कोशिश हुई नाकाम

loot vardat 02 loot vardat 01अजमेर। बुधवार को दिन दहाड़े एक लूट की वारदात कार चालक भावुक सहगल की सूझबूझ से नाकाम हो गयी। भावुक जब एचडीएफसी बैंक से दो लाख रू की रकम निकलवा कर अपनी मारूति स्विफ्ट से अजमेर क्लब की ओर से कचहरी की मजिस्द की ओर जा रहा था तभी पल्सर बाईक सवार दो युवको ने पीछे से आकर उसकेा कहा कि हमारे साथी को टक्कर मारी है गाड़ी रोकेा। जैसे ही सहगल ने लूटेरो से बात करने के लिए शीशा खोला तभी बांयी ओर से दूसरी पल्सर पर आये देा युवको ने कार के डेशबोर्ड पर रखा रूप्यो से भरा लिफाफा उठाया और भागने लगे। भावुक ने माजरा समझते ही कार का स्टेरिंग बांयी साईड की ओर घूमा दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से लूटेरे वहीं गिर पडे और रूप्यो से भरा लिफाफा छोडकर जैसे तैसे वहां से फरार हो गये। भावुक के पिता सर्वेश्वर सहगल भी सूचना पा कर घटना स्थल पहुंचे और पुलिस केा सूचना दी। घटना स्थल पर सिविल लाइन थाने में तैनात प्रशिक्षु आरपीएस शालिनी सिंह मय जाप्ता घटना स्थल पहुंचे और वारदात की जानकारी लेकर अज्ञात लूटेरो की तलाश में शहर में नाकाबंदी करा दी। उन्होनें बताया कि लूटेरो द्वारा छोड़ी गयी गुजरात नंबर की पल्सर बाईक जप्त कर ली गयी है। जल्द ही लूटेरो केा गिरफ्तार किया जायेगा।

error: Content is protected !!