मुन्नी के हत्यारे तक पहुंची पुलिस

munni murder 02 munni murder 01अजमेर। सोमलपुर गांव में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मुन्नी की मौत से रामगंज थाना पुलिस ने पर्दा हटाते हुए 48 घंटे में हत्या के आरोपी अमीन केा गिरफ्तार कर लिया। उसके विरूद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत आरोप पंजीकृत कर लिया गया है। थाना प्रभारी मुकुन्द सिंह ने बताया कि सेामलपुर निवासी मुन्नी उर्फ हसीना रविवार केा अपने चार बच्चो के साथ छत पर सो रही थी। तभी देर रात आरोपी भी उसके साथ लगभग 3 घंटे मौजूद था। मृतका द्वारा आये दिन की जा रही पैसो की मांग से परेशान होकर अमीन ने प्लास्टिक की रस्सी से मुन्नी को मौत की नींद सुला दिया और खुद घर जा कर सो गया। गावं वालो और मुन्नी के देवर और पति द्वारा शक अमीन पर ही जाहिर किया गया। पुलिस ने अमीन से जब कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबुल कर लिया। आरोपी केा पकड़ने में सीआई मुकुन्द सिंह, एसआई घनश्याम, एएसआई प्रेमकुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश और शिव कुमार का योगदान रहा।

error: Content is protected !!