संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

kekri 24-5-2013- 02केकड़ी । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया की सुराज संकल्प यात्रा के 30 मई को केकड़ी आगमन को लेकर भाजपा शहर मण्डल की बैठक गुरूवार रात्री कटारिया विश्राम शाला में मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केकड़ी शहर के सभी 25 वार्डों में वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
बैठक में सभी 25 वार्डों में 25 कार्यकर्ताओं व पार्षदों की कमेटी बना कर वार्ड स्तर पर नुक्कड सभाये करके आमजन को अधिक से अधिक संख्या में 30 मई को पटेल मैदान में आयोजित होने वाले आमसभा में आने के लिये प्रोत्साहित करने संबंधी विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रत्येक 3 वार्डों पर प्रभारी नियुक्त किये गये जो संबंधित वार्डों की व्यवस्थाऐं देखेंगे। वार्ड संख्या 1,2 व 3 में मण्डल उपाध्यक्ष जगदीश कानावत, प्रियंक दाधीच व भैरू लाल साहू,वार्ड 4,5,6 व 7 में सत्यनारायण चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी,बद्री माली व पप्पू माली,वार्ड 11,12,13 में पारस छाबड़ा,सुरेश सैन,सत्यनारायण पालीवाल व कैलाश खंडेलवाल वार्ड 14,15 व 16 में बलराज मेहरचंदानी,कन्हेयालाल जेतवाल,महावीर साहू व रूपेन्द्र पारीक वार्ड 17,18 व 19 में राजेन्द्र विनायका,राजराजेश्वर व्यास,सत्यनारायण माली व भंवर बज,वार्ड 20 व 21 में श्योजी भाई व अब्दुल रशीद शेख,वार्ड 22 व 23 में श्याम सुन्दर शास्त्री,महेश नायक, ज्ञानप्रकाश राठी व राकेश शर्मा वार्ड 24 व 25 में रफीक मंसूरी,सुरेश बैरवा व भागचन्द मेडतवाल तथा सभी मोर्चों व प्रकोष्ठो की जिम्मेदारी सभी अध्यक्षों व मण्डल अध्यक्ष को दी गई। युवा मोर्चा को वाहन रैली,जल वितरण व पार्किंग व्यवस्था दी गई। बैठक में नगर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी,युवा नेता शत्रुघ्न गौतम,पूर्व अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी,पारस छाबड़ा,उपाध्यक्ष रामकिशन गूर्जर, श्योजी राम जाट, सत्यनारायण माली, मंत्री रामबाबू सागरिया, रफीक मंसूरी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सलीम गौरी,युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, किसान मोर्चा जिला मंत्री राजेन्द्र विनायका, संताष देवी जैन, चित्रा व्यास, राजराजेश्वर व्यास,राजेन्द्र न्याति, कपिल विजय,शंकर लक्षकार,प्रियंक दाधीच,सुरेश सैन,रामपाल चौहान,कमल शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक ही विद्यालय की 112 छात्राओं के आई सप्लीमेन्ट्री
kekri 24-5-2013 01शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 12वीं कला वर्ग की 112 छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में पूरक मिलने से छात्राओं व अभिभावकों में भारी अवसाद व आक्रोश व्याप्त हो गया हैं। इस संबंध में प्रधानाचार्या ने बोर्ड सचिव को पत्र लिख कर रोल नं.1910044 से 1910230 के समस्त परिक्षार्थियों के अंग्रेजी विषय के परिणाम की पुनरू जांच करवाने की मांग की हैं। गौरतलब हैं कि विद्यालय की कुल 186 छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदाकलां के कुल 35 छात्र-छात्राऐं परीक्षा में प्रविष्ट हुए थे उनमें से 27 को अंग्रेजी विषय में पूरक दी गई हैं। इससे छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त हैं।
इनका कहना हैंः-
छात्राओं से रिजल्ट को लेकर प्राप्त शिकायत के आधार पर बोर्ड सचिव को पत्र प्रेषित कर परीक्षा परिणामों की पुनरू जांच करने की मांग की गई हैं।
गायत्री शर्मा – कार्यवाहक प्रधानाचार्य, रा.बा.उ.मा. वि.केकड़ी
छात्र-छात्राओं से प्राप्त शिकायत के आधार पर तुरंत बोर्ड सचिव से परिणाम की पुनरू जांच की मांग की जा चुकी है।
बृजकिशोर शर्मा,प्रधानाचार्य मेवदाकलां

शांतिमार्च की अनुमति की मांग
निर्धन समाज पार्टी ऑफ इंडिया महिला मोर्चा की राष्ट्ीय अध्यक्ष हवा पाराशर ने जिला कलेक्टर अजमेर को पत्र लिखकर पुष्कर में नशे के विरोध में एक जून को निकाले जाने वाले शांतिमार्च की अनुमति देने की मांग की हैं। इसके साथ ही उन्होने जिला कलेक्टर से तमाम प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध करवाने की भी मांग की हैं।

वक्फ बोर्ड कमेटी की बैठक 5 को
वक्फ बोर्ड कमेटी केकड़ी की बैठक आगामी 5 जून बुधवार को बाद इशा की नमाज भट्टा कॉलोनी स्थित मस्जिद में आहूत की गई हैं। सदर मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि इस बैठक में सरवाड़ में धार्मिक ग्रंथ जलाने तथा केकड़ी कब्रिस्तान प्रकरणों सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये जायेगें।

 

पीयूष राठी

error: Content is protected !!