सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन बलिदान दिवस 16 जून को

Dahirsenअजमेर। राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुये सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन का 1301वां बलिदान दिवस आगामी 16 जून 2013 को सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम नगर सुधार न्यास, नगर निगम, पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। बलिदान दिवस के कार्यक्रम में राज्यभर से कार्यकर्ता सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगें। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन समारोह समिति की ओर से निमंत्रण पत्र भिजवाये जा रहे हैं।
समारोह में हिंगलाज माता की पूजा अर्चना, जगदगुरू श्रीचन्द्र भगवान की पूजा अर्चना, देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम के अलावा सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन के जीवन पर नाटक मंचन भी किया जायेगा। महाराजा द्ाहरसेन के बलिदान के प्रेरणा प्रसंग भी फोल्डर के रूप में प्रकाशित कराये जायेगें। समारोह में प्रमुख वक्ताओं के साथ महापुरूषों के भी आर्शीवचन होगें।
कार्यक्रम समन्व्यक,
मो. 94131 35031
error: Content is protected !!