सुराज संकल्प यात्रा के तहत महिला मोर्चा की बैठक

mahila morcha 01mahila morcha 02सुराज संकल्प यात्रा के तहत महिला मोर्चा की बैठक का आयोजन कार्यालय पर किया गया। यात्रा प्रभारी श्रीमती सरोज जाटव ने हर मण्डल व हर वार्ड में घर घर पीले चावल बाँट कर सभी शहरवासियों को 5 जून को शाम 6ः बजे आजाद पार्क में आने का निमत्रंण देने का आवह्ान किया। डॉ कमला गोखरू ने प्रदेषाध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा के अनुसार हर दिन हर वार्ड में महिलाऐं कम से कम पांच महिलाओं की टोली में जाकर निमंत्रण पत्र व पीले चावल बाँटे। जिलाध्यक्ष अजमेर (षहर) श्रीमती जंयती तिवारी ने अधिक से अधिक संख्या में शहरवासियांे को सभा में आने का न्योता देने का आग्रह किया। निमंत्रण पत्र महिलाओं ने तारीख 25.5.2013 से बाटने शुरू कर दिये, पीले चावल तारीख 26.5.2013 से बांटना शुरू करेगें। बैठक में महिलाओं मे अति उत्साह देखा गया। बैठक में श्रीमती कला झीरोता, अनिता बैरवा महिला मोर्चा की मिडिया प्रभारी श्रीमती इन्दू शर्मा को मनोनित किया। इन्दू शर्मा, कमलेष जैन, रषिम शर्मा, भारती श्रीवास्तव, हेमा गहलोत, उषा बैरवा, सुमित्रा जाटव, कमला साहू, अंजू बागडी, विद्या हरचंदानी, मालती राठौड, विनोद कंवर, चन्द्रकांता, सावित्री रावत आदि अनेक महिलायें उपस्थित थी।
-सरोज यादव

error: Content is protected !!