महेन्द्रा ने लिया सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों का जायजा

310520132600310520132602अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेषाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की आगामी 5 जून को अजमेर आने वाली सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने व तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिये अजमेर के यात्रा प्रभारी राजस्थान भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक व पूर्व सरकारी उप मुख्य सचेतक डॉ. ओ.पी.महेन्द्रा ने भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में अजमेर दक्षिण के आर्य मण्डल व आदर्ष मण्डल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली । बैठक में 5 जून को राजस्थान की प्रदेषाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के अजमेर आगमण पर आयोजित सभा में अधिक से अधिक संख्या में आमजन उपस्थित हो इस पर व्यापक चर्चा हुई । मण्डल अध्यक्षाों ने बताया कि अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल के नेतृत्व में वार्ड व बूथ वाईज बैठकों का आयोजन व व्यक्तिगत रूप से निमन्त्रण पत्रों का कार्य तेजी से चल रहा है। दक्षिण क्षैत्र यात्रा प्रभारी डॉ. ओ.पी.महेन्द्रा ने मण्डल अध्यक्षों को निर्देषित करते हुये कहां कि व्यापक स्तर पर व्यक्तिगत सम्पर्क किया जावे, बूथ प्रभारियों को अपने-अपने बूथों से अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं, युवाओं सहित सभी वर्गो को आमंत्रित करने के लिये पर्याप्त प्रयास किये जाये, अजमेर की सभा ऐतिहासिक बने इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रचार किये जावे। इस सभा में श्रीमती राजे के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अरूण जेटली व राज्य में नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाबचंद कटारिया भी भाग लेगें । शहर जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, पूर्वमंत्री श्रीकिषन सोनगरा, व जिला महामंत्री धमेन्द्र गहलोत ने भी मार्गदर्षन किया। बैठक में आदर्ष मण्डल के अध्यक्ष घीसू गढ़वाल, महामंत्री सोहन शर्मा, राजेष घाटे आर्य मण्डल अध्यक्ष नरपतसिंह कच्छावा महामंत्री रमेष मारू, सुरेन्द्र गोयल, बी.एन.जोषी, श्रीगंगानगर युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष करूण मित्तल, युवा मोर्चा अजमेर अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शेखावत आदि शामिल थे।
भाजपा शहर जिला अजमेर सुराज संकल्प यात्रा के प्रभारी तथा विधायक राव राजेन्द्रसिंह शनिवार दिनांक 01 जून 2013 को अजमेर शहर में रहेगें । प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि राव राजेन्द्रसिंह सांय 4.00 बजे भाजपा कार्यालय में यात्रा व सभा की सभी व्यवस्थाओं के लिये गठित समितियों के प्रभारियों की बैठक लेगें तथा सांय 5.00 बजे भाजपा पार्षद दल की बैठक लेकर विस्तृत रूप से अब तक हुये कार्यो की समीक्षा कर आगे की व्यवस्थाओं पर मार्गदर्षन करेगें ।
-अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
9414252930

error: Content is protected !!