पत्रकार वार्ता में जारी ब्यानों को बेबुनियाद बताया – रासासिंह रावत

bjpअजमेर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती द्वारा पत्रकार वार्ता में जारी ब्यानों को तथ्यों के विपरीत व बेबुनियाद बताते हुये कहां है कि पिछले पांच वर्षो में गहलोत सरकार ने प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है जहां एक और राज्य सरकार में मंत्रियों के व्याभिचार व भ्रष्ट आचरण को लेकर देश में प्रदेश की साख खराब हुई है वही दूसरी और महंगाई और भ्रष्ट्राचार से आमजन त्रस्त है। रावत ने डॉ. बाहेती से कहां है कि वह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सीख देने से पहले स्वयं अजमेर के जे.एल.एन. हास्पीटल जाकर जायजा लेवे तो उन्हे पता चलेगा कि अव्यवस्थाओं व प्रशासन की नाकामियों व मेन पावर व साधनों की भारी कमी का खामियाजा संभाग के निरीह रोगी भुगत रहे है यही हाल जनाना हास्पीटल का भी है । जनता को भ्रम में डालने के लिये केवल कोरी कागजी घोषनायें करने से विकास कार्य नहीं होते पूरे प्रदेश भर में गहलोत सरकार की नाकामी के साथ अजमेर की जनता ने पिछले पांच वर्षो में अजमेर की जबरदस्त उपेक्षा बर्दास्त की है । भाजपा शासन में शुरू किये गये अनेकों विकास के कार्य इस सरकार ने ठप कर जनता को निराश किया है। यही कारण रहा कि अजमेर में कांग्रेस की सन्देश यात्रा विफल रही जिसकी बौखलाहट कांग्रेस के ब्यानों में प्रकट हो रही है।
भारतीय जनता पार्टी पैराफैरियल क्षैत्रों के प्रमुखों की आज भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई । बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, उत्तर प्रभारी बाबूसिंह राठौड़, दक्षिण प्रभारी डॉ. ओ.पी.महेन्द्रा, जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे । बैठक में तय किया गया कि श्रीमती वसुन्धरा जी की सभा में पैराफैरी गांवो के साथ ही श्रीनगर, पीसागन, पुष्कर मण्डलों से भी लोगों को आमंत्रित किया जायेगा इसके लिये व्यापक रूपरेखा निश्चित की गई। बैठक में मदनसिंह रावत, जीतमल प्रजापति, सुरेश रावत, पीसागंन मण्डल के अध्यक्ष मोहनसिंह रावत, पुष्कर मण्डल अध्यक्ष राकेश पाराशर, ओमप्रकाश पाराशर, डॉ. एम.एस.चौधरी, ओमप्रकाश भड़ाना, भैरू गूर्जर आदि उपस्थित थे।

 

अरविन्द यादव

error: Content is protected !!