ब्यावर का युवक प्रकाश सामयानी लापता

prakashमेरा प्रिय भानजा पिंटू उर्फ प्रकाश सामयानी निवासी ब्यावर, दिनांक 1 जून 2013 को रात को बिना कुछ बताये घर से चला गया है। मित्रों पिंटू काफी सरल व भोले स्वभाव का है, वो कभी घर भी अपनी मम्मी की इजाजत से नहीं छोड़ता, अब बिना बताये चला गया है, यह समझ से परे है। वो छिछोरपन में किसी के बहकावे में आकर चला गया या किसी के सम्मोहन से प्रभावित होकर उसके पीछे लग गया कुछ कहा नहीं जा सकता है। कल रात से ब्यावर शहर सहित अपने परिजनों, रिश्तों नातों के यहां उसकी तलाश की जा रही है, अभी तक कहीं से कोई अच्छी खबर नहीं मिली है। उसकी मम्मी, पापा व बहन अपने पिंटू को लेकर काफी परेशान है। आपसे अनुरोध है कि मेरे भानजे पिंटू को कहीं देखा हो या कहीं देखें तो कुपया मुझे सुचित करावें।
मूलचंद पेसवानी, शाहपुरा जिला भीलवाड़ा
मोबा. 9414677775

error: Content is protected !!